रोजगार मेले में बहुतकनीकी संस्थानों के 1200 विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा
चंडीगढ़(सच कहूँ ब्यूरो)। हरियाणा राज्य बहुतकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा भारतीय उद्योग प्रसंघ के सहयोग से 10 जिलों नामत: हिसार, सरसा, रोहतक, जींद, भिवानी, फतेहाबाद, महेन्द्रगढ़, सोनीपत, पानीपत और झज्जर में 2017 पासआउट बहुतकनीकी विद्यार्थियों के लिए आयोजित जॉब फेयर में ट्राइडेंट ग्रुप द्वारा सर्वाधिक 6 लाख रुपये के पैकेज और औसत 1.5 लाख रुपये के पैकेज की पेशकश के साथ 711 विद्यार्थियों का चयन किया गया है।
30 कम्पनियों ने लिखित परीक्षा और साक्षात्कार लिए
बोर्ड के एक प्रवक्ता ने बताया कि सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त बहुतकनीकी संस्थानों के विभिन्न संकायों जैसे मकैनिकल इंजीनियरिंग, आॅटो मोबाइल इंजीनियरिंग, कैमिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर इंजीनियरिंग, इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलैक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, प्लास्टिक टैक्रोलोजी, फाइनान्स अकाउंटिंग और आॅडिटिंग, इन्स्ट्रूमैंटेशन एण्ड कन्ट्रोल, लाइब्रेरी एण्ड इन्फोर्मेशन साईंस, आॅफिस मैंनेजमैंट और कम्प्यूटर एप्लीकेशन तथा मैडिकल लैब टैक्रोलोजी के 1200 विद्यार्थियों और 10 जिलों के 61 निजी बहुतकनीकी संस्थानों के विद्यार्थियों ने इस जॉब फेयर में भाग लिया। इस दौरान 30 कम्पनियों ने लिखित परीक्षा और साक्षात्कार लिए।
इस प्लेसमैंट अभियान में भाग लेने वाली बहुराष्ट्रीय और राष्ट्रीय कम्पनियों में टाटा मोटर्स, जय भारत मारुति, यूरेका फोर्बस लि०, इंडिया निप्पो इलैक्ट्रिकल लि०, इन्वेस्टर्स क्लीनिक इन्फ्राटेक प्राइवेट लि०, मुजाल शोआ मुथुत फिनान्स, पाथ फाइंडर, पावर केयर सिस्टम, सोडेक्सो फेसिलिटी मैनेजमैंट सर्विस प्राइवेट लि०, सुब्रोज लि०, ट्राइडेंट ग्रुप, विकास गु्रप, सुबइन्फ्रा, गोइला इंजीनियर्स, जी के मैडिकल इक्यूपमैंट, ओम लोजिस्टिकस, कापरोमारुति, रोंच पोलिमर्स और नवभारत फर्टिलाइजर शामिल हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।