हरियाणा में कोरोना के 711 नये मामले, कुल संख्या 34965 हुई, 421 मौतें

711 new corona cases in Haryana, total number 34965, 421 deaths
चंडीगढ़। हरियाणा में कोरोना संक्रमण की स्थिति अब उत्तरोत्तर गम्भीर रूप धारण करती जा रही है। राज्य में आज सायं तक कोरोना के 711 नये मामले आने के बाद राज्य में इस इस महामारी से पीड़ितों की कुल संख्या 34965 हो गई है। वहीं इनमें से 421 लोगों की मौत हो चुकी है और 28227 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले अब 6317 हैं। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में कोरोना संक्रमण पॉजिटिव दर 5.76 प्रतिशत, रिकवरी दर 80.73 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है। राज्य के सभी 22 जिले इस समय कोरोना की चपेट में हैं तथा इनमें कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। गुरूग्राम और फरीदाबाद जिले कोरोना मामलों की दृष्टि से तालिका में सबसे ऊपर हैं जहां अब तक क्रमश: कुल 9067 और 8655 मामले आ चुके हैं। इसके अलावा सोनीपत, रोहतक, रेवाड़ी और अम्बाला जिलों में भी कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। गुरूग्राम में आज कोरोना के 78, फरीदाबाद 176, रेवाड़ी 74, रोहतक 62, अम्बाला 48, पानीपत 44, पलवल 37, हिसार 36, पंचकूला 29, करनाल 28, सोनीपत 21, महेंद्रगढ़ 19, चरखी दादरी 13, जींद 12, नूंह आठ, भिवानी, सिरसा और कैथल छह-छह तथा झज्जर और फतेहाबाद में चार-चार मामले आये।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।