मरणोपरांत आंखें दान कर समाज में अनुकरणीय मिसाल पेश की (Humanity )
सच कहूँ/अनिल गोरीवाला। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी (Humanity ) इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए साध-संगत मानवता भलाई के कार्य में हर रोज नई मिसाल पेश कर रही है। ब्लॉक दारेवाला के गांव गोरीवाला की करीब 70 वर्षीय सरस्वती देवी इन्सां के परिजनों ने उनके मरणोपरांत उनकी आंखें दान कर समाज में अनुकरणीय मिसाल पेश की। गांव गोरीवाला निवासी 15 मैम्बर लाल चन्द इन्सां, सुभाष कुमार इन्सां, साहब राम इन्सां, रोहताश इन्सां ने बताया कि उसकी माता सरस्वती देवी इन्सां मंगलवार को अपनी सांसारिक यात्रा पूर्ण कर कुल मालिक के चरणो में सचखंड जा विराजे।
अंतिम इच्छा को पूरा करते हुए उनके परिजनों ने उनके नेत्र दान किए
पूज्य गुरु जी की पावन प्रेरणा पर चलते हुए सरस्वती देवी इन्सां ने मरणोपरांत आंखे (Humanity ) दान का फार्म भरा हुआ था। उनकी अंतिम इच्छा को पूरा करते हुए उनके परिजनों ने उनके नेत्र दान किए। पूज्य माता करतार कौर जी इंटरनेशनल आई बैंक सरसा को सरस्वती देवी इन्सां के नेत्रदान कर दो अंधेरी जिंदगियों को रोशन किया। इसके पश्चात उनकी पार्थिव देह को बेटा-बेटी एक सम्मान मुहिम को आगे बढ़ाते हुए पुत्री-पौत्रियां रानी देवी इन्सां, प्रियंका इन्सां, निशा इन्सांं, सुनीता इन्सां, समेस्ता इन्सां ने अपनी माता की अर्थी को कंधा देकर व उनकी चिता को मुखाग्नि देकर एक नई मिसाल पेश की। सरस्वती देवी इन्सां की अंतिम यात्रा में ब्लॉक की साध-संगत व बड़ी संख्या में रिश्तेदार पहुंचे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।