चिंताजनक: उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत, सीएम योगी ने दोषियों की संपत्ति कुर्क के दिए आदेश

Poisonous-liquor

लखनऊ (एजेंसी)। यूपी से जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मरने वालों में अलीगढ़ एचपी गैस प्लांट के ट्रक ड्राइवर भी शामिल हैं। इसके अलावा लोधा क्षेत्र के करसुआ, निमाना, हैवतपुर, अंडला गांव के ग्रामीणों की भी मौत हुई है। अभी कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। इस केस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से बात करके पीड़ितों की मदद करने का निर्देश दिया है। साथ ही आरोपियों पर एनएसए लगाने का आदेश भी दिया है। इसके साथ मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर सरकारी ठेके से शराब खरीदी गई तो उसे सीज किया जाए और दोषियों की संपत्ति भी कुर्क की जाए।

क्या है मामला

गौरतलब हैं कि उत्तर प्रदेश में शराब पीने से मौत की खबर आती रहती है लेकिन सरकार इस पर अभी तक अंकुश नहीं लगा पाई है। शराब माफियों और पुलिस की कई बार पुलिस मुठभेड़ भी हो चुकी है। ऐसा ही मामला आज अलीगढ़ के थाना लोधा क्षेत्र के अंतर्गत गांव करसुआ में शराब पीने से 7 लोगों की मौत हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, मरने वालों ने गांव के ही ठेके से शराब खरीदी थी। शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।