98 मरीजों की हालत गंभीर, वेंटीलेटर पर
फरीदाबाद (सच कहूँ/राजेन्द्र दहिया)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद में कोरोना का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा। पिछले 24 घंटे के दौरान जहां 7 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई। वहीं 1560 पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की परेशानियां बढ़ने लगी हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि 1079 लोग कोरोना का मात देकर ठीक भी हुए। उप सिविल सर्जन डॉक्टर राम भगत के अनुसार जिले में कोरोना से अब तक 503 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि यहां रिकवरी दर भी गिरकर 82.6 प्रतिशत पर पहुंच गई है, जो कि पहले 98 प्रतिशत से भी ऊपर थी। उन्होंने बताया कि आज जो 1560 पॉजिटिव पाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 71334 पहुंच गया, जबकि 58941 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। जिले में 10170 लोग आइसोलेशन पर हैं जबकि एक्टिव केसों की संख्या 11890 है। उन्होंने बताया कि आज 604 लोगों को अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल कराया गया, जिनमें 98 की हालत गंभीर होने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल अस्पताल में 1720 लोग उपचाराधीन हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।