45 करोड़ की हेरोइन सहित 7 गिरफ्तार
Drugs Smugglers Arrested: अमृतसर (एजेंसी)। पंजाब में अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने नार्को-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए दो अलग-अलग मामलों में करीब 45 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की कुल नौ किलो दो सौ ग्राम हेरोइन बरामद कर सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस गिरोह में एक महिला रिश्तेदार और दो अन्य लोग शामिल हैं, जो रसद सहायता प्रदान करते थे। पुलिस ने उनके पास से 5.2 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। Punjab News
आरोपियों की पहचान मनदीप कौर निवासी गांव इब्बन कलां, अमृतसर ग्रामीण, आलम अरोड़ा निवासी जनता कॉलोनी छेहरटा, अमृतसर और मनमीत उर्फ गोलू निवासी जनता कॉलोनी छेहरटा अमृतसर के तौर पर हुई है। डीजीपी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मनदीप की एक व्यक्ति से जानकारी थी, जिसने उसे पाक स्थित तस्करों से मिलवाया था। वह कई बार वर्दी पहनकर पुलिस अधिकारी बनकर नापाक गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश कर रही थी। उसका पैतृक घर खालरा, तरनतारन में है, जो अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब है।
एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस थाना छेहरटा में प्राथमिकी दर्ज | Punjab News
उन्होंने कहा कि इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस थाना छेहरटा में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आगे की जांच जारी है, ताकि उनके आगे और पीछे के संबंधों का पता लगाया जा सके। एक अन्य मामले में पंजाब में अमृतसर काउंटर इंटेलिजेंस ने सरकारी अस्पताल नारायणगढ़, छेहरटा के इलाके से नशीले पदार्थों के चार तस्करों को गिरफ्तार कर एक नार्को-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है।
गिरफ्तार आरोपियों से चार किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई है। आरोपियों की पहचान नवजोत सिंह उर्फ साहिल निवासी तरनतारन रोड, अमृतसर, सुखविंदर सिंह निवासी तरनतारन रोड, अमृतसर, गुरप्रीत सिंह निवासी गांव शेरों, तरनतारन और अनिकेत पुत्र राजपाल निवासी कृष्णा मंदिर नारायणगढ़, अमृतसर के तौर पर हुई है। डीजीपी यादव ने कहा कि एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस थाना स्टेट स्पेशल आॅपरेशन सेल (एसएसओसी), अमृतसर में प्राथमिकी दर्ज की गई है। Punjab News
Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के अनूपपुर में दिनदहाड़े दरिंदों की दरिंदगी!