विश्व में 7.49 करोड़ अधिक लोग कोरोना से संक्रमित

Coronavirus

वाशिंगटन। दुनियाभर में 7.49 करोड़ से अधिक लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की चपेट में आ चुके है, जबकि 16.61 लाख अधिक लोगों की इस जानलेवा विषाणु से मौत हो चुकी हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक विश्व के 191 देशों में कोरोना वायरस से अब तक 7.94 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 16 लाख 61 हजार 115 मरीज की मौत हो चुकी हैं। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में अब तक 1.71 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि तीन लाख, दस हजार 456 लोगों की मौत हुई है।

संक्रमण के मामलों के हिसाब से दूसरे सबसे बड़े देश भारत में संक्रमितों की संख्या 99.79 लाख से ज्यादा हो गयी है। वहीं 95.20 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामले घटकर 3.13 लाख रह गये हैं जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 1,44,789 हो गयी है। ब्राजील में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 71.10 लाख से ज्यादा हो गयी है और 1.84 लाख से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या करीब 27.36 लाख से ज्यादा हो गयी है, 48,568 लोगों की मौत हो गई है। फ्रांस में 24.83 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 59,733 मरीजों की मौत हाे चुकी है।

तुर्की में कोविड-19 से अब तक 19.55 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 17,364 लागों की मौत हुयी है। ब्रिटेन में 19.54 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 66,150 लोगों की मौत हुई है। इटली में अब तक 19.06 लाख से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं और 67,220 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में इस महामारी से अब तक 17.85 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 48,777 लोगों की मौत हुई है।

अमेरिका में कोविड-19 से 3.10 लाख से अधिक लोगों की मौत | Coronavirus

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में इसके संक्रमण से अब तक 3.10 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 1.71 करोड़ से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3,10,291 पहुंच गयी है जबकि संक्रमितों की संख्या 1,71,76,796 हो गयी है। अमेरिका का न्यूयाॅर्क, न्यूजर्सी और कैलिफोर्निया प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है।

अकेले न्यूयाॅर्क में कोरोना संक्रमण के कारण 36,052 लोगों की मौत हुई है। न्यूजर्सी में अब तक 18,080 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। कैलिफोर्निया में कोविड-19 से अब तक 21,967 लोगों की मौत हो चुकी है। टेक्सास में इसके कारण 24,932 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि फ्लोरिडा में कोविड-19 से 20,305 लोगों की जान गई है। इसके अलावा इलिनॉयस में 15,985, मिशीगन में 11,801, मैसाचुसेट्स में 11,558 जबकि पेंसिल्वेनिया में कोरोना से 13,329 लोगों की मौत हुई है। इस बीच, अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफडीए) ने करीब एक सप्ताह पहले ही दवा निर्माता कंपनी फाइजर द्वारा विकसित की गयी कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन स्थिति में उपयोग को मंजूरी प्रदान कर दी है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।