68 प्रतिभागियों ने किया विलक्षण प्रतिभा का प्रदर्शन

Jaipur News
68 प्रतिभागियों ने किया विलक्षण प्रतिभा का प्रदर्शन

जयपुर (सच कहूं न्यूज)। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश), जयपुर महानगर द्वितीय के निर्देशन में विधिक सेवा दिवस पर विशेष योग्यजन में विधिक जागृति के लिए सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरिओम शर्मा ह्यअत्रिह्ण, सदस्य सचिव, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर ने कहा कि प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों को विधिक सेवा के विभिन्न आयामों से अवगत करवाने के साथ ही इन्हें समाज की मुख्य धारा में जोड़ना है। Jaipur News

कार्यक्रम में मौजूद राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद् के अध्यक्ष नीरज.के.पवन ने कहा कि इन दिव्यांगजनों का खेलों के प्रति उत्साह प्रशंसनीय है। इस अवसर पर हेमंत बघेला, संयुक्त सचिव, रालसा, पुरूषोत्तम सैनी, विशेष सचिव, रालसा, राजेन्द्र बंशीवाल, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर महानगर प्रथम, पल्लवी शर्मा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर महानगर द्वितीय, शिक्षा विभाग की सहायक निदेशक बबीता राजावत उपस्थित रहे। Jaipur News

”धागों में बंधकर पत्थर उतर आए साड़ियों पर”