देश में कोरोना के 67,597 नए केस, 1188 और लोगों की मौत

Coronavirus

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर धीरे-धीरे कम होती जा रही है। लेकिन चिंताजनक पहलू ये है कि इस दौरान मौतों का आंकड़ा डरा रहा है। देश की अगर बात करें तो पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमण के 67,597 नए केस दर्ज किए गए हैं। जबकि 1,188 लोगों ने जानलेवा वायरस के चलते दम तोड़ दिया। हालांकि थोड़ी राहत ये रही कि कोरोना को मात देकर उभरने वालों की संख्या 1,80,456 रही। इसके साथ ही देश में कोरोना रिकवरी दर अभी 96.46 फीसदी है।

भारत में सबसे प्रभावित राज्यों में केरल, महाराष्टÑ, कर्नाटक, तमिलनाडू और मध्य प्रदेश हैं, जहां क्रमश 22524, 6436, 6151, 5104 और 3945 नए मामले दर्ज किए गए। देश के कुल केसों में से 65.33 फीसदी इन्हीं राज्यों में से पाए गए हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13,46,534 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 74,29,08,121 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 55 लाख से ज्यादा कोरोना खुराक लगी। देश में अबतक 170 करोड़ से ज्यादा कोरोना टीके लग चुके हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।