- पीएचसी, सीएचसी के निर्माण व नवीकरण पर खर्च होगी धनराशि
- 30 हजार की आबादी पर खुलेगा पीएचसी
ChandiGarh, SachKahoon News: प्रदेश सरकार ने 214 उप स्वास्थ्य केन्द्रों, 72 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा 19 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के निर्माण एवं नवीकरण के लिए 67.44 करोड़ रुपये की राशि जारी करने के आदेश दिये हैं ताकि इनका निर्माण कार्य शीघ्रता से पूरा किया जा सके। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि राष्टद्द्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा इन सभी स्वास्थ्य केन्द्रों के निर्माण एवं नवीकरण का कार्य लोक निर्माण विभाग (बी एंड आर) को सौंपा था, जिन्होंने समय रहते इस कार्य को लगभग पूरा कर दिया है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही लोक निर्माण विभाग द्वारा शेष कार्य को पूरा कर भवनों को स्वास्थ्य विभाग को सौंप देगा। इन सभी निर्माण कार्यों के लिए राष्टद्द्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा अभी तक 233.15 करोड़ रुपये जारी किये जा चुके हैं। इनके अलावा ग्राम पंचायतों द्वारा भूमि उपलब्ध नही करवाने के कारण 37 उप स्वास्थ्य केन्द्रों का निर्माण कार्य लम्बित पड़ा है।
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार प्रदेश के लोगों को समुचित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प है। स्वास्थ्य मानदंडों के अनुसार राज्य में 5 हजार की आबादी पर एक उप स्वास्थ्य केन्द्र, 30 हजार की आबादी पर एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा 1.20 लाख की जनसंख्या पर एक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। इससे राज्य के लोगों को शीघ्र एवं उनके घरों के आसपास ही उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी।