हरियाणा में पिछले 24 घंटें में 658 नए केस

Corona

कुल संक्रमितों की संख्या पहुंची 21 हजार 240

  • प्रदेश में मौतों आंकड़ा 300 पार, रविवार को 4 मौतें

सच कहूँ/अनिल कक्कड़ चंडीगढ़। प्रदेश में कोरोना के केसों की गति थमने का नाम नहीं ले रही। पिछले 24 घंटें में 658 नए केस आने से कुल संक्रमितों की संख्या 21 हजार 240 पहुंच गई। वहीं रविवार को 4 और मौतों से प्रदेश में कोरोना से कुल मौतों की संख्या भी 301 हो गई। हालांकि प्रदेश में रिकवरी रेट ठीक होने के चलते कुल 15 हजार 983 कोरोना को हरा चुके हैं, इसमें रविवार को ठीक होकर घर लौटे 589 लोग भी शामिल हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रविवार को गुरुग्राम से 112, फरीदाबाद से 222, सोनीपत से 101, रोहतक से 26, भ्विानी से 12, करनाल से 25, अंबाला से 12, झज्जर से 22, पलवल से 35, हिसार से 24, पानीपत से 19, नूंह से 16, कुरुक्षेत्र से 8, सिरसा से 6, फतेहाबाद से 4, पंचकूला से 3, यमुनानगर से 3, कैथल से 8 नए मामलों सहित कुल 658 नए मामले सामने आए।

15 हजार 983 लोग हो चुके हैं डिस्चार्ज

वहीं कोरोना को हरा कर 15 हजार 983 लोग डिस्चार्ज हासिल कर चुके हैं। रविवार को कुल 589 लोगों ने कोरोना को हराकर डिस्चार्ज हासिल किया। प्रदेश में रिकवरी रे 75.25 फीसदी पहुंच गया है साथ ही हर 21 दिन में केस डबल भी हो रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।