अधिकारियों में मचा हडकंप
(6512 Mustard Sacks Missing)
रोहतक (सच कहूँ/नवीन मलिक)। कस्बा कलानौर स्थित सरकारी वेयर हाउस से करीब 2 करोड़ रुपए के सरसों के बैग संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गए। सरसों के बैग गायब होने का पता उस समय लगा जब कोहलावास के अंतर्गत आने वाले वेयर हाउसों में रखी सरसों की जांच पड़ताल शुरू हुई। कलानौर स्थित वेयर हाउस को जांचा गया तो 6512 सरसों के बैग गायब मिले। इसके बाद आला अधिकारियों ने पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की। पता चला कि वेयर हाउस का सुरक्षा अधिकारी भी करीब एक माह से लापता है और उसका फोन भी बंद है। इस संबंध में कलानौर पुलिस ने कमेटी इंचार्ज व वेयर सुरक्षा अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
सुरक्षा अधिकारी व कमेटी इंचार्ज के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस के अनुसार 31 मई को वेयर हाउस जिला प्रबंधन भिवानी द्वारा कोहलावास के अंतर्गत आने वाले सभी वेयर हाउसों के जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया था, जिसका कलानौर, दादरी और घसौला के इंचार्ज राजेश ग्रेवाल को बनाया गया था। बताया जा रहा है कि प्रबंधन को शिकायत मिली थी वेयर हाउस में रखी गई सरसों के बैगों में गडबड़ी की गई। जब कमेटी ने कलानौर स्थित वेयर हाउस की जांच की तो गोदाम में 1727 सरसों के बैग मिले, जबकि 6512 बैग गायब मिले, जिनकी कीमत करीब दो करोड़ रुपए बताई जा रही है।
- बड़े स्तर पर सरसों के बैग गायब होने पर अधिकारियों में हड़कंप मच गया
- मामले से आला अधिकारियों को अवगत कराया।
- इसी दौरान पता चला कि कमेटी इंचार्ज राजेश ग्रेवाल व सिक्योटरी इंचार्ज का भी कोई अता पता नहीं है।
- रविवार को कलानौर पुलिस ने इस मामले में कमेटी इंचार्ज व सिक्योरटी अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।