कोटा में होंगे 651 करोड रुपए के विकास

Urban Improvement Trust

कोटा। राजस्थान में कोटा नगर विकास न्यास (यूआईटी) कोटा शहर के विकास पर 651 करोड रुपए खर्च करेगा। यह यूआईटी के 959 करोड रुपए के बजट में से विकास के लिए प्रावधान किया गया है। यूआईटी मंडल की बुधवार को जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इस बारे में कई महत्वपूर्ण फैसले किए गए जिसके तहत विभिन्न योजनाओं में शहर विकास क्षेत्र में 535.33 करोड रुपये जबकि आवासीय योजनाओं पर 67.11, गैर योजनाओं में,49.03, योजनाओं में ली गई राशि के रिफंड पर 175 और कच्ची बस्तियों के विकास पर 3.61 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे।

इसके अलावा देवनारायण योजना के लिए कोटा नगर विकास न्यास ने 50 करोड़ रुपए की हुडको से ऋण लेने की योजना बनाई है। नगर विकास न्यास की ओर से धर्मपुरा गांव में देवनारायण आवासीय योजना का काम होना है। अगले वित्त वर्ष में कोटा नगर विकास न्यास बैठक में 6 आवासीए और 5 व्यावसायिक योजनाओं को अमल में लाने पर निर्णय कर चुका है। इस संबंध में न्यास की ओर से की गई घोषणा के तहत लखावा, नानता, उम्मदगंज ,गंगाईच, राजीव गांधी स्पेशल आवासीय योजनाओं की घोषणा करने के अलावा राजीव प्लाजा, डिस्टिक सेंटर, बालाजी मार्केट, पटेल मार्केट में व्यवसायिक योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जाएगा। बैठक में लिए गए एक महत्वपूर्ण फैसले के तहत विश्वव्यापी कोरोना महामारी संकट के कारण कोटा यूआईटी ने उसकी ओर से शहर में संचालित विभिन्न सामुदायिक भवनों के किराए में 50 प्रतिशत तक की कमी करने का प्रस्ताव पारित कर दिया।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।