होटल मैनेजमेंट का कार्य दिलवाने का झांसा देकर ठगे 65 लाख

Ludhiana News
Ludhiana News: इंग्लैंड भेजने के नाम पर ठगे 29 लाख रुपये, दम्पत्ति के खिलाफ मामला दर्ज

आइलेट्स कोचिंग सेंटर संचालक ने दर्ज करवाया मुकदमा

हनुमानगढ़ ( सच कहूँ न्यूज़)। जोर्जिया में होटल मैनेजमेंट का कार्य दिलवाने का झांसा देकर छह व्यक्तियों के साथ 65 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीलीबंगा पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार जसपाल सिंह (28) पुत्र सुरेन्द्र कुमार बाजीगर निवासी 20 एसटीजी, मसरूवाला पीएस सदर हनुमानगढ़ हाल वार्ड 26, मंडी पीलीबंगा ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह पीलीबंगा में आइलेट्स कोचिंग सेंटर चलाता है। रामप्रताप पुत्र सोहनलाल भाट निवासी 14 बीबी पदमपुर वर्क वीजा पर भारत से जोर्जिया भेजने का कार्य करता है। रामप्रताप ने पदमपुर में भी अपना कार्यालय होना बताया। Hanumangarh News

करीब 6 माह पहले रामप्रताप उसके कोचिंग सेंटर में आया व कहने लगा कि उसके पास विदेश जाने के जो भी इच्छुक व्यक्ति हैं उनको वह जोर्जिया देश में भेज देगा तथा होटल में मैनेजमेंट का कार्य दिलवा देगा। इसकी समस्त जिम्मेवारी उसकी है। प्रत्येक व्यक्ति को जोर्जिया भेजने और होटल में मैनेजमेंट का कार्य दिलवाने का 9 लाख रुपए खर्चा लगेगा।

जानकारों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की

तब उसने रामप्रताप की बातों पर विश्वास कर स्वयं के अलावा अपने जानकार अर्जुन गोदारा, राजेश कुमार, योगेश डूडी, मुन्सफ अली, जगदीश गोदारा को जोर्जिया देश में होटल मैनेजमेंट के कार्य के लिए जाने के लिए बात तय कर 65 लाख रुपए ऑनलाइन व नकद रामप्रताप पुत्र सोहनलाल, सोहनलाल पुत्र सुरताराम, नादर हुसैन, हरिंद्र सिंह, सुपारीदेवी, ख्वाजा हुसैन, दिव्या, रेखादेवी, कपिल मिश्रा, राहुल सिंह, मोहमद हुसैन आदि के अलग-अलग खातों में अलग-अलग समय में जमा करवा दिए।

इसके बाद रामप्रताप उसे, राजेश, जगदीश, अर्जुन, मुन्सफ अली को झांसा देकर दुबई ले गया तथा वहां से गैर कानूनी तरीके से जोर्जिया भेजने लगा। तब उन्होंने मना किया तो रामप्रताप ने दुबई में अपने जानकारों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की। बंधक बनाकर रखा और प्रताडि़त किया। वे किसी तरह वहां से जान बचाकर भारत वापस आ गए। इसके बाद उन्होंने 5 सितम्बर को रामप्रताप को पीलीबंगा बुलाकर पंचायत की तो रामप्रताप व उसके साथियों ने कहा कि वे उनके रुपए 14 सितम्बर तक वापस लौटा देंगे।

जब उन्होंने 14 सितम्बर को रामप्रताप से दूरभाष पर बात की तो उसने 15 सितम्बर की सुबह तक पैसे लौटाने की बात कही। जब उसने 15 सितम्बर को सुबह रामप्रताप से सम्पर्क किया तो रामप्रताप ने रुपए लौटाने से साफ इन्कार कर दिया। साथ ही धमकी दी कि अगर किसी को कुछ बताया तो सुपारी देकर गुंडों से गोली मरवा देंगे। हमारी गुंडों में बहुत जानकारी है। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। जांच थाना प्रभारी भूपसिंह सहारण कर रहे हैं। Hanumangarh News

Viral Video: घूंघट ओढ़े गांव की सरपंच ने आईएएस के सामने ऐसी फर्राटेदार इंग्लिश बोली कि आईएएस देखती रह…