नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलो में अचानक एक बार फिर से तेजी देखने को मिल रही है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान Coronavirus (कोविड-19) संक्रमण के 1383 नये मामले दर्ज किये जाने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 20 हजार के करीब पहुंच गयी तथा इस दौरान इस संक्रमण के कारण 50 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 640 हो गया है। बुधवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 19,984 हो गई है। कोरोना से संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की रफ्तार भी तेज हुई है और पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 705 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 3,870 पर पहुंच गयी है।
- महाराष्ट्र में सबसे अधिक कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है।
- महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल 6191 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं।
- राजधानी में कोरोना वायरस के अब तक 2814 मामलों में 2156 एक्टिव केस हैं।
- महामारी से जहां 47 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 611 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं।
- तमिलनाडु में कोरोना के मरीजों की संख्या 2249 हो गई है।
- केरल में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केसों की संख्या 737 है।
- कोरोना वायरस के बिहार में अब तक 170 मामले दर्ज किए गए हैं।
- केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 41 केस सामने आए हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।