जयपुर। राजस्थान में 64 नये कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के साथ ही इसकी संख्या बढकर बुधवार को 1799 हो गयी। चिकित्सा विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार अजमेर में 44, कोटा में छह, टोंक में छह, जयपुर में चार , जोधपुर में तीन तथा भरतपुर में एक नये एक नया करोना संक्रमित मरीज सामने आया हैं। विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 103, अलवर में सात, बांसवाडा में 61, भरतपुर में 103, भीलवाडा में 33, बीकानेर में 37, चुरू में 14, दौसा में 20, धौलपुर में एक, डूंगरपुर में पांच, जयपुर में 661, जैसलमेर में 34, झुंझुनू में 40, जोधपुर में 279, करौली में तीन, पाली में दो, सीकर में दो ,टोंक में 104, उदयपुर में चार, प्रतापगढ में दो, नागौर में 71, कोटा में 114, झालावाड 20, बाडमेर एक, हनुमानगढ में आठ और सवाई माधोपुर में सात कोरोना पाॅजिटिव सामने आ चुके है।
- विभाग के अनुसार अब तक 61 हजार 492 सैंपल लिये गये है जिसमें से 1735 पाॅजिटिव मामले।
- 54 हजार एक सौ नेगेटिव एवं 5593 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।
- राज्य में अब तक इस वेश्विक महामारी से 26 लोगों की जान जा चुकी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।