ट्यूनीशिया के तट से 64 अवैध शरणार्थी गिरफ्तार

Illegal Refugee

टुनिस (एजेंसी)

ट्यूनीशिया की नौसेना ने देश के दक्षिणपूर्वी क्षेत्र में ज़ारिस तट से दूर शरणार्थियों की एक नाव टूटने के बाद चार महिलाओं समेत कुल 64 अवैध शरणार्थियों को गिरफ्तार कर लिया। मेडेनिन प्रांत के ट्यूनीशियाई रेड क्रिसेंट (सीआरटी) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। प्रांतीय सीआरटी के प्रमुख मोंगी स्लिम ने कहा कि यह अवैध शरणार्थी लीबिया से आ रहे थे और इन्होंंने इटली के तट की ओर भूमध्य सागर को पार करने की कोशिश की।

स्लिम ने बताया कि इन अवैध शरणार्थियों के लिए सीआरटी की डॉक्टरों और प्रतिनिधियों की एक टीम को रवाना कर दिया गया है। ट्यूनीशिया में शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त के प्रतिनिधि मेजन अबू शानब के अनुसार, बड़ी संख्या में प्रत्येक दिन शरणार्थी लीबिया से ट्यूनीशियाई तट पर पहुंचते हैं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।