हरियाणा में अमृत योजना में 63 परियोजना पूरी

AMRUT Scheme

73 परियोजनाओं पर काम जारी

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की अमृत योजना के अंतर्गत हरियाणा में शुरू की गयी 136 परियोजनाओं में से 693 करोड़ रुपए की 63 परियोजनायें पूरी हो चुकी हैं जबकि 1875 करोड़ रुपए की 73 परियोजनाओं पर काम चल रहा है। केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव दुगार्शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में गुरुवार को आॅनलाइन आयोजित की गई एक समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी गई । राज्य वार्षिक कार्य योजना के तहत हरियाणा को 2566 करोड रुपए आवंटित किए गए हैं।

बैठक में हरियाणा पंजाब केंद्र शासित क्षेत्र चंडीगढ़ और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। बैठक के दौरान मिश्रा ने कहा कि राज्यों को अमृत योजना के तहत मंजूर किए गए कार्यों को शीघ्रता से करना चाहिए इनके लिए अवधि 31 मार्च 2021 तक बढ़ा दी गई है इसके बाद राज्यों को यह कार्य अपने खर्चों पर कराने होंगे।राज्य वार्षिक कार्य योजना के तहत चंडीगढ़ को 57 करोड़ रुपए की 12 परियोजना और पंजाब को 2767 करोड़ रुपए की 185 परियोजना स्वीकृत की गयी हैं। अमृत योजना के क्रियान्वयन में हरियाणा 12वें , पंजाब 26वें और चंडीगढ़ दूसरे स्थान पर है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।