साध संगत ने जरूरतमंद परिवार को बनाकर दिया आशियाना

dera sacha sauda

बिन्दर सिंह ने पूज्य गुरु जी व साध संगत का तहदिल से किया धन्यवाद

गुरूहरसहाए(विजय हांडा)।

डेरा सच्चा सौदा की ओर से 134 मानवता भलाई के कार्य चलाए जा रहे हैं और इन मानवता भलाई के कामों दौरान साध-संगत की ओर से अति जरूरतमंद परिवारों की मदद की जाती है इस कड़ी के अंतर्गत डेरा सच्चा सौदा की पवित्र शिक्षाओं पर चलते ब्लॉक अमीर खास के जिम्मेवारों व साध-संगत के सहयोग के साथ अति जरू रतमंद परिवार बिन्दर सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी काठगढ़ (हिसान वाला) जिसके घर की हालत काफी दयनीय बनी हुई थी व बरसात और सर्दी के मौसम में घर के गिरने का डर बना रहता था

इस मकान के बनने पर जब बिन्दर सिंह के साथ बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि मेरे परिवार की ओर से डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं के साथ अपने कच्चे मकान के गिरने संबंधी बात की गई और जिम्मेवारों की ओर से मेरे घर की हालत देखने के बाद मुझे मकान बना कर दिया गया और अब मेरी खुशी का कोई ठिकाना नहीं क्योंकि घर में गरीबी होने के कारण मैं कभी भी पक्का मकान नहीं बना सकता था परंतु साध-संगत के प्रयासों से मुझे नया मकान मिल गया।

उन्होंने कहा कि मैं डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां जी को कोटिन- कोटी धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने साध-संगत को इस मानवता भलाई के कार्य करने प्रति पे्रेरित किया है। इस मौके ब्लॉक भंगीदास रछपाल इन्सां, पिप्पल सिंह, हरजीत सिंह, जंगीर चंद, बिट्टू,सुखपाल सिंह, सरबजीत इन्सां, सुरजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में साध-संगत उपस्थित थी

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।