शहीद के परिजनों को 62 लाख रुपए के चेक सुपुर्द किए

Martyr Constable Rtanlal

सेवानिवृति तक रतनलाल का वेतन परिजनों को मिलता रहेगा

(Martyr Constable Rtanlal)

सीकर (सच कहूँ न्यूज)। दिल्ली में हिंसा में शहीद हुए दिल्ली पुलिस के हैड कांस्टेबल रतन लाल की वीरांगना पूनम को दिल्ली पुलिस के आईजी विजय आनंद गुप्ता ने 62 लाख रुपए के तीन चेक सौंपे हैं। गुप्ता ने आज बताया कि उन्होंने राजस्थान में सीकर में शहीद के पैतृक गांव तिहावली में परिजनों से मुलाकात की और उन्हें चेक सौंपे।

  • दिल्ली सहायता कोष से 15 लाख रुपए देने का प्रावधान है।
  • हैड कांस्टेबल रतन लाल प्रकरण में इस राशि को दोगुना करके 30 लाख रुपए के चेक दिए गए हैं।
  • इसके अलावा दिल्ली पुलिस एमएचएचई स्पेशल स्कीम के तहत 25 लाख रुपए और दिल्ली पुलिस वेलफेयर सोसाइटी की ओर से सात लाख रुपए का चेक सौंपा गया है।
  • सेवानिवृति तक रतनलाल का वेतन परिजनों को मिलता रहेगा।
  • एक करोड़ रुपए देने के लिए भी दिल्ली पुलिस ने सरकार को प्रस्ताव भेजे हैं।
  • इस मौके पर गुप्ता ने रतनलाल के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।