देश में 1,17,525 और मरीजों ने दी कोरोना को मात, 60,471 नए केस, 2,726 और मौतें

Coronavirus

नई दिल्ली (एजेंसी)। सरकार और प्रशासन की सजगता के चलते देश में कोरोना की रफ्तार पर लगभग लगाम लग गई है। हालांकि चिंताजनक पहलू ये है कि मौत मौतों का आंकड़ा 2500 से ऊपर बना हुआ है। देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 60,471 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं इस अवधि में 2,726 लोग ज़िंदगी की जंग हार गए। गौरतलब है कि मई माह की शुरूआत में कोरोना की दूसरी लहर के पीक पर पहुंचने के चलते रोजाना संक्रमितों का आंकड़ा 4 लाख पार पहुंच गया था। हालांकि अब इनमें काफी राहत है।

पिछले सप्ताह कुछ राज्यों ने अपने यहां हुई मौतों के आंकड़ों को संशोधित किया है, जिसके बाद मौतों की संख्या में बढ़ोतरी हुई थी। आज के मामले 31 मार्च, 2021 के बाद सबसे कम दर्ज हुए हैं। 31 मार्च को एक दिन में कोरोना संक्रमण के 53,480 नए मामले दर्ज किए गए थे। हालांकि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर विशेषज्ञ चेता चुके हैं। इसके लिए सरकारों ने प्रबंध करने भी शुरू कर दिए हैं। ऐसे में वैक्सीनेशन और नियमों का पालन करके ही कोरोना से बचाव संभव है।

  • 15 जून को नए मामले : 60,471
  • 24 घंटे में मौतें : 2,726
  • देश में कुल केस : 2,95,70,881
  • कुल मौतें : 3,77,031
  • कुल सक्रिय मामले : 9,13,378
  • 24 घंटे में कोरोना को मात देने वाले : 1,17,525
  • कुल रिकवरी: 2,82,80,472
  • गत दिवस वैक्सीनेशन : 39,27,154
  • कुल वैक्सीनेशन : 25,90,44,072
  • गत दिवस जांच : 17,51,358
  • पॉजिटिविटी रेट : 3.45%

यह भी पढ़े – जानें, कोरोना से बचाव के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का संदेश

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।