बंगाल कारोबार सम्मेलन में 60000 करोड़ निवेश का प्रस्ताव

Narendra Modi

कोलकाता 08 फरवरी (एजेंसी)

बंगाल वैश्विक कारोबार सम्मेलन (बीजीबीएस) के पहले दिन देश के बड़े सम्मेलन स्थलाें में शुमार विश्व बंगला केंद्र से मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी हंसते चेहरे के साथ निकलने का राज तब सामने आया जब उद्योग एवं कारोबार जगत के सरताजों ने राज्य में 60 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश का प्रस्ताव दिया।

बीजीबीएस-2019 के पहले दिन आया यह प्रस्ताव अबतक का सर्वाधिक है। उद्योगपति मुकेश अंबानी ने केवल अपने बूते निकट भविष्य में 10 हजार करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया है। इससे पहले भी अंबानी के रिलायंस कंपनी ने राज्य में 30 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है।

सम्मेलन में अंबानी ने एक नए वाणिज्य मंच को लॉन्च करने की उत्सुकता दिखाई है जो तीन करोड़ छोटे दुकानदारों को सशक्त करेगा। जेएसडब्ल्यू कंपनी के सज्जन जिंदल ने 50000 रु के स्टील प्लांट की घोषणा की है। कंपनी के प्रबंध निदेशक संजीव पुरी ने कहा कि उलुबेरिया और पंचला में खाद्य प्रसंस्करण सुविधाओं सहित आईटीसी कृषि और सेवा में 4000 करोड़ रुपये के निवेश पर नजर गड़ाए हुए है।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।