सच कहूँ/अशोक राणा
कलायत। बरसात में चारों तरफ हुए जलभराव का असर अब ग्रामीण क्षेत्र में दिखाई देने लगा है। रविवार देर सायं मटौर में लोधर रोड के नजदीक बस्ती के पास जलभराव होने के कारण दो मकानों की करीब 50 से 60 फुट दीवार पास खड़े पानी में समा गई। गनीमत रही कि दीवार मकान की तरफ न गिरकर पानी में गिरी जिसके कारण कोई दीवार की चपेट में नहीं आया वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था। मटौर निवासी विधवा दर्शो व नरेश कुमार ने बताया कि गांव में पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण पिछले दिनों हुई बरसात में उनके मकानों के आसपास बहुत अधिक जलभराव हो गया है। दीवार की नींव में पानी इक_ा होने के कारण रविवार देर शाम उनकी करीब 60 फुट लंबी दीवार ढह गई। जब दीवार गिरी जब आसपास घर का कोई सदस्य मौजूद नहीं था नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। ग्रामीण समाजसेवी जरनैल मटौर, रुपा राम, अशोक कुमार, राजू, कृष्ण कुमार, मिदाना राम आदि ने बताया कि गांव में मौजूद तालाबों की खुदाई न होने व पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण गांव की प्रत्एक बस्ती में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। अधिक पानी जमा होने के कारण कई मकान तो अब गिरने की कगार पर पहुंच गए हैं। आसपास जल जमाव के कारण अन्य लोगों के मकान की तरफ भी दरारें बढ़ने लगी है। उन्होंने सरकार व प्रशासन से पानी निकासी के साथ साथ आर्थिक मदद किए जाने की गुहार लगाई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।