एसडीओ धीरज कुमार, एक्सईएन बलराज मौके पर रहे मौजूद
करनाल/असंध(सच कहूँ/राहुल पाल)। रविवार को गांव मंडवाल में राजौंद नहर अचानक टूट गई। इस दौरान 60 फुट की दरार आने से पानी तेज बहाव के साथ खेतों में भर गया। इस बारे में जैसे ही सूचना मिली तो ब्लॉक असंध व राजौंद के डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के 100 से अधिक सेवादार तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। वहीं देर शाम सूचना मिलने पर एसडीओ धीरज कुमार, एक्सईएन बलराज सहित अन्य अधिकारी भी मौके का मुआयना करने पहुंचे। डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों का जज्बा देखकर अधिकारी भी हैरान थे, जो अपनी जान की परवाह किये बिना दूसरों की मद्द करने में जुटे हुए थे। वहीं खबर लिखे जाने तक बड़ी संख्या में सेवादार प्रशासनिक कर्मचारियों के साथ मिलकर दरार को भरने में जुटे हुए थे।
प्रशासन के सहयोग के साथ नहर में आई दरार को भरने में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार जुटे हुए है। देश पर जब-जब कोई आपदा आई डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी हमेशा तैयार रहे हैं और आज भी पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षा पर चलते हुए सेवादार राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।
-बलराज इन्सां, 25 मैंबर करनाल।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।