Israel-Hezbollah Ceasefire: इजराइल और हिजबुल्लाह में 60 दिन का युद्ध विराम

Israel-Hezbollah Ceasefire
Israel-Hezbollah Ceasefire: इजराइल और हिजबुल्लाह में 60 दिन का युद्ध विराम

Israel-Hezbollah Ceasefire: अमेरिका बोला:स्थायी होगा समझौता

तेल अवीव/वॉशिंगटन (एजेंसी)। लेबनान में इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच अमेरिका की ओर से प्रस्तावित 60 दिवसीय युद्धविराम समझौता स्थानीय समयानुसार बुधवार तड़के करीब चार बजे ‘स्थायी रूप से’ प्रभावी हो गया। प्रात: इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने तेल अवीव में संघर्ष विराम का ऐलान किया और साथ ही यह चेतावनी भी दी कि यदि लेबनान या हिज्बुल्ला की तरफ से संघर्ष विराम का कोई भी उल्लंघन हुआ तो उसकी जवाबी प्रतिक्रिया भी होगी। Israel-Hezbollah Ceasefire

वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाईडेन ने कहा, ‘‘समझौते के तहत स्थानीय समयानुसार बुधवार तड़के करीब चार बजे से लेबनान-इजरायल सीमा पर लड़ाई समाप्त हो गई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह समझौता शत्रुता को स्थायी रूप से समाप्त करने के लिए बनाया गया है। हिज्Þबुल्लाह और अन्य आतंकवादी संगठनों के बचे हुए लोगों को अनुमति नहीं दी जाएगी।’’

Mahayuti New CM: महायुति में भाजपा या शिवसेना, किसका होगा सीएम? शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने किया सा…

बाईडेन ने कहा, ‘‘अगले 60 दिनों में, इजराइल धीरे-धीरे अपनी शेष सेना वापस ले लेगा और दोनों पक्षों के नागरिक जल्द ही सुरक्षित रूप से अपने समुदायों में वापस लौट सकेंगे और अपने घरों का पुनर्निर्माण शुरू कर सकेंगे।’’ राष्ट्रपति ने कहा कि इजराइली कैबिनेट ने मंजूरी दी कि इजराइल के पास ‘आत्मरक्षा का अधिकार है’ यदि ‘हिजबुल्लाह या कोई और’ नव घोषित समझौते को तोड़ता है। युद्ध विराम समझौते की घोषणा करते हुए अमेरिका-फ्रांस के संयुक्त बयान में दोनों देशों ने कहा, ‘‘घोषणा स्थायी शांति बहाल करने के लिए स्थितियां बनाएंगी और दोनों देशों के निवासियों को ब्लू लाइन के दोनों ओर अपने घरों में सुरक्षित लौटने की अनुमति देगी।’’ उन्होंने कहा कि दक्षिणी लेबनान में कोई भी अमेरिकी सैनिक तैनात नहीं किया जाएगा। Israel and Hezbollah Ceasefire

भारत ने किया स्वागत | Israel-Hezbollah Ceasefire

नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू द्वारा लेबनान के विरुद्ध युद्ध में संघर्ष विराम घोषित किए जाने का स्वागत किया है और संवाद एवं कूटनीति के माध्यम से शांति एवं स्थिरता कायम होने की उम्मीद जताई है। विदेश मंत्रालय ने यहां एक बयान में यह बात कही। बयान में कहा कि हमने हमेशा तनाव कम करने, संयम बरतने और बातचीत एवं कूटनीति के रास्ते पर लौटने का आह्वान किया है। हमें उम्मीद है कि इन विकासों से व्यापक क्षेत्र में शांति और स्थिरता आएगी।’’ Israel-Hezbollah Ceasefire

Bajrang Punia Suspended: बजरंग पूनिया अब नहीं खेल पाएंगे कुश्ती!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here