लहरागागा/संगरूर (सच कहूँ न्यूज)। नजदीकी गांव हमीरगढ़ के पास खेतों में अचानक आग लगने से किसानों की करीब 60 एकड़ सोने की तरह लहराती फसल जलकर (Crop Burnt) खाक हो गई। आगजनी की घटना के समय मंजर इतना भयानक था कि करीब तीन किलोमीटर तक लंबे एरिये में आग की लपटें ही दिख रही थीं, जिस पर बहुत मशक्कत के बाद काबू पाया गया। हालांकि, अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका। उधर, पीड़ित किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।
बुधवार को हमीरगढ़ गांव के पास खेतों में अचानक आग लग गई, जिस पर काबू पाने के लिए गांव के लोग तुरंत घटनास्थल की तरफ भागे, लेकिन जब तक वे कुछ समझ पाते, तब तक आगे काफी फैल गई थी। करीब तीन किलोमीटर तक खेतों में जितनी भी फसल खड़ी थी, वो सारी जलकर खाक हो गई। मौके पर मौजूद किसानों ने बताया कि इस आगजनी की घटना में किसानों की करीब छह माह की मेहनत जलकर (Crop Burnt) राख हो गई है।
आग लगने के बाद खेतों में अनाज का एक दाना भी नहीं बचा है। हालांकि किसानों एवं फायर ब्रिगेड़ की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि हरसंभव कोशिश के बाद वह फसलों (Crop Burnt) को बचा नहीं सके। इस कारण किसानों का लाखों रुपये का नुकसान हो गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।