पूर्व में 13 मोबाइल फोन बरामद कर चुकी है पुलिस
(Police remand )
-
शेष बरामदगी के लिए बढ़वाया आरोपी का तीन दिन का रिमांड
हनुमानगढ़, सच कहूँ न्यूज। जंक्शन में भगतसिंह चौक के नजदीक स्थित मोबाइल डॉट शॉप से पाड़ लगाकर 27-28 फरवरी की रात्रि को लाखों रुपयों के मोबाइल चुराने के मामले में गिरफ्तार पंजाब क्षेत्र के शातिर चोर की निशानदेही पर जंक्शन पुलिस ने छह मोबाइल फोन और बरामद कर लिए हैं। (Police remand ) इसके अलावा एक हार्ड डिस्क भी बरामद की है। चोरीशुदा यह सामान आरोपी के गांव पंचायती ढाणी गांव चांदमारी पीएस सदर फाजिल्का पंजाब से बरामद किया गया है। मामले की जांच कर रहे एएसआई नाथूलाल मीणा ने बताया कि अब तक आरोपी से कुल 19 मोबाइल फोन व एक हार्ड डिस्क बरामद की जा चुकी है। शेष बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।
इसके लिए गुरुवार को रिमांड अवधि समाप्त होने पर आरोपी बिन्द्रसिंह उर्फ बिट्टू (31) पुत्र रांझासिंह रायसिख निवासी पंचायती ढाणी गांव चांदमारी पीएस सदर फाजिल्का पंजाब को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश तीन दिन का रिमांड बढ़वाया गया है।
- जांच अधिकारी के अनुसार पूछताछ में जानकारी मिली है
- चुराए गए कुछ मोबाइल आरोपी ने अपने रिश्तेदारों को दे दिए थे।
- वे घर पर नहीं मिले। शेष मोबाइल फोन की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।