गुरुग्राम में उपचार के बाद 10 पाजीटिव मरीजों में से 5 की रिपोर्ट आई नेगेटिव
पानीपत में 11 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट आई, सभी नेगेटिव
चंडीगढ़/गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के लिए बड़ी खुशी की बात है कि कोरोना वायरस से संक्रमित 20 मरीजों में से 6 लोग अब पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं, जिसमें 5 व्यक्ति गुरुग्राम जिले के और एक व्यक्ति फरीदाबाद जिले का है। इसके साथ ही राहत की बात यह है कि प्रदेश में अभी तक कोरोना के कारण किसी व्यक्ति की जान नहीं गई है। यह जानकारी यहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आयोजित स्वास्थ्य विभाग राज्य के सभी जिला स्तर के अधिकारियों व मैडिकल कालेजों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान दी गई। बैठक में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज भी उपस्थित थे।
गुरुग्राम में ठीक होने वालों में तीनों महिलाएं
बैठक में बताया कि कोरोना वायरस के खौफ के बीच गुरुग्राम में दो अच्छी खबरें हैं। पहली तो यह कि पिछले चार दिनों से यहां पर कोई पॉजिटिव केस नहीं आ रहा। दूसरी यह कि यहां पर 10 पॉजिटिव केस में से पांच नेगेटिव हो गए हैं। यानी ये कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो गए हैं। यह बड़ी उपलब्धि है। बता दें कि एक मार्च से सात मार्च के बीच लंदन से घूमकर यहां निवार्णा कंट्री सोसायटी में आए व्यक्ति के जब सेंपल लेकर जांच गए तो वह कोरोना पॉजिटिव मिला। इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। विभाग की ओर से उसकी पत्नी, दो बच्चों और मेड समेत सात अन्य के सेंपल लिए गए। इसमें उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई। इसके बाद उपचार को भर्ती किया गया। अब उनके सेंपल नेगेटिव आए हैं।
इसी तरह सेक्टर-9ए में एक महिला मलेशिया एवं इंडोनेशिया से 22 फरवरी से चार मार्च के बीच घूमकर आई थी। जांच में वह भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई। पहले उसे नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया, फिर फोर्टिस अस्पताल भेज दिया गया। अब उसका सेंपल भी नेगेटिव आया है। बेस्टेक पार्क व्यू सोसायटी की एक युवती 31 दिसम्बर से 14 मार्च के बीच यूनाइटेड किंगडम (यूके) घूमकर आई थी। वह एक कोरोना वायरस पॉजिटिव के संपर्क में आई तो उसे भी कोरोना वायरस हो गया। इन दोनों को भी फोर्टिस अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया। अब दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव हो गई है। इस तरह से गुरुग्राम में 10 में से पांच मरीज कोरोना वायरस के ठीक हो गए हैं।
इसी प्रकार, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि फरीदाबाद में 3 पॉजिटिव केस थे, जिसमें से आज 1 का टेस्ट नेगेटिव आ गया है, इसका मतलब है कि अब फरीदाबाद में कुल 2 संक्रमित मरीज ही रह गए हैं।
सीएम ने डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के प्रयासों को सराहा
मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के काम में लगे स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों विशेष तौर पर गुरुग्राम और फरीदाबाद जिला प्रशासन के अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की और कोरोना से प्रभावित मरीजों के इलाज के लिए पूर्ण रूप से समर्पित ‘कोविड-19’ अस्पताल बनाने के भी निर्देश दिए।
जिलों के विशेषज्ञ चिकित्सक टीमें बनाएं
मुख्यमंत्री ने जिला स्तर के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने जिला में विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक टीम बनाकर तैयार रखें, ताकि जरूरत पड़ने पर कोरोना की महामारी व स्वास्थ्य विभाग द्वारा उठाए जाने वाले आवश्यक कदमों बारे आपस में विचार-विमर्श कर सही निर्णय लिया जा सके।
होम क्वारंटाइन की गतिविधियों पर नजर के लिए बनाएं एप
बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कोई ऐसी ‘मोबाइल-एप’ बनाएं, जिससे ‘होम क्वारंटाइन’ किए गए लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके और उनके लिए निर्धारित किए गए स्थान से दूर जाते ही सरकार को पता चल सके, ताकि इस एप के माध्यम से राज्य सरकार को उसकी सूचना मिल जाएगी तथा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
होम क्वारंटाइन लोगों की नियमित जांच करें एसएचओ : विज
गृह मंत्री श्री अनिल विज ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि ‘होम क्वारंटाइन’ किए गए लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जाए तथा संबंधित थाना का एसएचओ नियमित तौर पर उनकी चैकिंग करें, अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता पाया जाए तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
पानीपत में 11 की रिपोर्ट आई नेगेटिव
पानीपत। कोरोना के 11 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट आई, जिसमें सभी नेगेटिव मिले हैं। वहीं, 5 सैम्पल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है, जबकि 5 और नए संदिग्धों के सैम्पल जांच को भेजे गए हैं। वहीं, अस्पताल सूत्रों की मानें तो 2 पॉजिटिव केसों की हालत में सुधार है, उनके भी सैम्पल दोबारा जांच को भेजे गए हैं। कुल 39 सैम्पल अभी तक जाँच हो चुके हैं, जिनमे सर 4 पॉजिटिव पाए गए थे। वहीं, पानीपत में विदेशों से आये लोगों का मिलना जारी हैं। प्रशासन की अथक मेहनत के बाद ऐसे लोगों को ढूंडा जा रहा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।