लोकसभा में कागज फेंकने पर 6 सांसद निलंबित

MP, Suspended, Lok Sabha, Paper Thrown, Action, Government

नई दिल्ली। लोकसभा में सोमवार को बोफोर्स मुद्दे पर जमकर हंगामा हुुआ इस दौरान कांग्रेस सांसदों ने सदन में कागज उछाले। संसद के मॉनसून सत्र के छठे दिन आज शून्यकाल के दौरान सदन की कार्रवाई बाधित करने का प्रयास करने वाले छह सांसदों को पांच बैठकों के लिए लोकसभा से निलंबित कर दिया गया। इसके साथ ही लोकसभा की कार्रवाई कल तक के लिए स्‍थगित कर दी गयी।

 सांसदों के खिलाफ हो कार्रवाई

  • स्‍पीकर सुमित्रा महाजन ने बताया, ‘गौरव गोगोई और के सुरेश समेत कई सदस्यों ने कागज फेंके।
  • कामकाज में व्यवधान डालने के लिए 6 सदस्यों को नियम 374 (ए) के तहत सदन की पांच बैठकों से निलंबित किया जाता है।
  • स्पीकर सुमित्रा महाजन ने छह सांसद गौरव गोगोई, के सुरेश, अधीर रंजन चौधरी, रंजीत रंजन, सुष्मिता देव और एमके राघवन को पांच दिन के लिए सस्पेंड कर दिया।
  • कार्यवाही की शुरुआत में ही कांग्रेस पार्टी के सांसदों ने भीड़ की हिंसा मुद्दे पर जमकर हंगामा किया।
  • कांग्रेस के सांसद प्रश्नकाल स्‍थगित करने की मांग कर रहे थे। इसके बाद कांग्रेस के सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया और सदन में स्पीकर की तरफ पेपर उड़ाने लगे।
  • सरकार ने कहा- ऐसे सांसदों के खिलाफ कार्रवाई हो।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।