टोहाना (सच कहूँ न्यूज)। टोहाना गांव इंदाछोई हनुमान मंदिर में 6 फीट लंबा इंडियन रेड स्नेक (Indian Red Snake) प्रजाति का सांप हनुमान मूर्ति के पास कुंडली मारे बैठा था। मंदिर पहुंचे पुजारी और श्रद्धालुओं को हिलता हुआ कुछ दिखाई दिया। ध्यान से एक कोने में देखा तो होश फाख्ता हो गए। वहां एक लंबा और मोटा सांप बैठा था। इसकी सूचना स्नैक केचर नवजोत सिंह ढिल्लों को दी गई थी। Snake News
नवजोत सिंह ढिल्लों की टीम ने पकड़ा सांप | Snake News
स्नैक केचर नवजोत सिंह ढिल्लों को गांव इंदाछोई के हनुमान मंदिर में सांप होने की सूचना दी गई थी। वे पहुंचे तो मंदिर के आसपास लोगों की भीड़ लगी थी, लेकिन मंदिर में घुसने की कोई भी हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। नवजोत सिंह ढिल्लों ने मंदिर में जाकर देखा तो हनुमान मूर्ति के साथ एक कोने में इंडियन रैट स्नेक प्रजाति का सांप कुंडली मारे शिकार की तलाश में घूम रहा था। नवजोत सिंह ढिल्लों ने जूते उतार उतारे और माथा टेक कर हनुमान मूर्ति के साथ बैठे सांप को सांप को काबू में कर लिया। Snake News