चाइल्ड लाइन व बाल अधिकारिता विभाग की कार्रवाई
- बाल श्रम करवाने वाले बैंड़ मास्टरों को किया गिरफ्तार
झुंझुनूं (सच कहूँ न्यूज)। गत रविवार देर रात्रि जिला पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल के निर्देशन में चाइल्ड लाईन, झुंझुनूं, बाल अधिकारिता विभाग व पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से दो जगह कार्रवाई कर 6 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया गया। जिसमें सभी बच्चों से शादियों में बैंड़ बाजे के साथ लाईट पकड़ने जैसा जोखिम भरा कार्य करवाया जा रहा था। बच्चों को मुक्त करवाकर जिला बाल कल्याण समिति को सौंप दिए।
वहीं कोतवाली पुलिस द्वारा दोनों बैंड़ संचालक लाल मौहम्मद व मुमताज को बालकों के देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम 2015 की परिधि में आने पर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। कार्रवाई के दौरान टीम में बाल अधिकारिता विभाग के रोहित शर्मा, चाइल्ड लाईन जिला समन्वयक विकास राहड़, टीम मैम्बर अरविंद पूनियां, मुकेश कुमार, हैड कॉस्टेबल राजकुमार, राजवीर, जगदीप व अन्य टीम के सदस्य शामिल थे। जिला बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सुमन पूनियां ने बताया कि बाल श्रम से मुक्त बच्चों को अब जिला बाल कल्याण समिति व चाइल्ड लाईन द्वारा ट्रेस किया जाएगा।
वहीं उनके परिजनों से मिलकर उनकी काउंसलिंग की जाएगी की कि किन कारणों से बच्चों से बाल श्रम करवाया जा रहा है। उन्होनें अपील की कि किसी भी बच्चें को किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता हो, तो वे चाइल्ड लाईन के नि:शुल्क हेल्प लाइन नंबर 1098 या जिला बाल कल्याण समिति को सूचना दें। उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।