15 से 30 सेंकड तक झटके महसूस किये
पोर्ट विला (एजेंसी)। प्रशांत महासागर के द्वीप समूह वानुअातू में एम्ब्रीम द्वीप के उत्तर में बुधवार को 6.7 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किये गये।
अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप का केन्द्र कम आबादी वाले एम्ब्रीम द्वीप के उत्तरी हिस्से से कुछ मील की दूरी पर था।पोर्ट विला स्थित वानुआतू के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप का केंद्र लगभग 190 किलोमीटर दक्षिण था और शुरुआती सूचना में क्षति के कोई जानकारी नहीं है। कार्यालय के प्रवक्ता प्रेस्ले तारी ने कहा, “हमने 15 से 30 सेंकड तक झटके महसूस किये,लेकिन सब कुछ ठीक है।”
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।