इंडोनेशिया के उत्तर मलुकू के पास 6.1 तीव्रता का भूकंप, सुनामी चेतावनी जारी नहीं

Jakarta
Jakarta इंडोनेशिया के उत्तर मलुकू के पास 6.1 तीव्रता का भूकंप, सुनामी चेतावनी जारी नहीं

जकार्ता (एजेंसी)। इंडोनेशिया के उत्तरी मालुकु प्रांत में मंगलवार तड़के 6.1 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे बड़ी लहरें नहीं उठीं। यह जानकारी देश की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने दी। एजेंसी ने भूकंप की तीव्रता को संशोधित करने से पहले इसकी तीव्रता 6.2 कहा था। भूकंप मंगलवार को जकार्ता के समयानुसार सुबह 04:35 बजे (2135 जीएमटी सोमवार) आया, जिसका केंद्र उत्तरी हलमहेरा रीजेंसी में दोई द्वीप से 86 किमी उत्तर पूर्व में समुद्र तल के नीचे 105 किमी की गहराई पर स्थित था। सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई क्योंकि भूकंप से बड़ी लहरें उठने की आशंका नहीं थी।पेसिफिक रिंग आॅफ फायर नामक संवेदनशील प्रभावित क्षेत्र पर स्थित, इंडोनेशिया में अक्सर भूकंप आता रहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here