लिमा (एजेंसी)। दक्षिणी अमेरिकी महाद्वीप में स्थित देश पेरू के अधिकांश क्षेत्रों में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण की पांचवी लहर शुरू हो गयी है। पिछले तीन सप्ताह में यहां कोरोना के मामलों तेजी से वृद्धि हुयी है। स्वास्थ्य मंत्री केली पोर्टलैटिनो ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कुल 6,541 लोग संक्रमित पाए गए और मंगलवार और बुधवार के बीच नौ मरीजों की मौत हुई।
महामारी की शुरूआत के बाद से, पेरू में कुल 4,252,383 मामले और 217,414 मौतें हुई हैं। नेशनल सेंटर फॉर एपिडेमियोलॉजी, प्रिवेंशन एंड डिजीज के निदेशक सीजर मुनायको ने कहा, ” इस वृद्धि को पांचवीं लहर कहा जा सकता है। उन्होंने बताया कि देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है, जिससे अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।