सीएम विंडो की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग टीम ने की कार्यवाही
टीम ने दवाईयों व औजारों को कब्जे में शुरू की जांच
टोहाना (सुरेन्द्र गिल)। सीएम विंडो पर मिली शिकायत पर कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को एसएमओ डॉ.सतीश गर्ग व जाखल एसएमओ सुशील ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए टोहाना के अग्रसैन चौक पर चल रहे फर्जी क्लीनिक पर छापेमारी की।
इस दौरान टीम ने जब जांच की तो एक 5वीं पास झोलाछाप डॉक्टर लोगों का ईलाज कर रहा था। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम को फर्जी डॉक्टर भागने लगा तो टीम ने उसे काबू कर लिया।
टीम ने क्लीनिक पर रखे औजार व दवाईयों को कब्जे में लेकर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इस झोलाछाप डॉक्टर के पास न तो कोई लाईसेंस था और न ही कोई सर्टीफिकेट।
पांचवी पास ये डॉक्टर कई सालों से देशी दवाईयों से ईलाज करता आ रहा है। जानकारी के अनुसार सीएम विंडो के माध्यम से शिकायत आई थी कि टोहाना में बिना किसी लाईसेंस के फर्जी डॉक्टर द्वारा लोगों का ईलाज किया जा रहा है।
इसी शिकायत पर गौर करते हुए टोहाना के नागरीक अस्पताल के एसएमओ सतीश गर्ग व जाखल से एसएमओ सुशील ने संयुक्त रूप से कार्यवाही की। जब टीम मौके पर पहुंची तो ताज मुहम्मद नामक व्यक्ति मरीजों का ईलाज कर रहा था। टीम ने दवाईयों को कब्जे लेकर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
फर्जी डॉक्टरों के चक्कर में न पड़े आमजन: डॉ. गर्ग
एसएमओ सतीश गर्ग ने बताया कि लोगों के स्वास्थ्य से खेलने वाले झोलाछाप डॉक्टरों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। वहीं उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि वह ऐसे फर्जी डॉक्टरों के चक्कर में न पड़े और यदि कोई आपके आस-पास इस तरह का काम रहा है तो उसकी सूचना तुरंत सीएम विंडो या पुलिस अधिकारियों को दें।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।