देश में 5जी औसत डाउनलोड स्पीड 500 एमबीपीएस
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में हो रहे 5जी (5G speed) के रोल आउट की स्पीड लगभग 500 एमबीपीएस तक जा पहुंची है। ऊकला की आज आयी रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। ऊकला ने उन चार शहरों में औसत 5जी डाउनलोड स्पीड की तुलना की है, जहां जियो और एयरटेल दोनों ने अपने 5जी नेटवर्क खड़े किए हैं। भारती एयरटेल ने आठ शहरों में अपनी 5जी सेवाएं शुरू की हैं। जियो का 5जी बीटा ट्रायल अबतक चार शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में चुनिंदा उपयोगकतार्ओं को उपलब्ध है।
ये खबर किसानों के लिए: पशु ने कब खाना खाया, कब पानी पिया…और भी बहुत कुछ, बताएगा 5G
यह एयरटेल की स्पीड से तीन गुना से भी अधिक
ऊकला की ‘स्पीडटेस्ट इंटेलिजेंस’ रिपोर्ट के अनुसार, जून से अब तक के आंकड़े बताते है कि राजधानी दिल्ली में एयरटेल की औसत 5जी डाउनलोड स्पीड 197.98 एमबीपीएस रही जबकि जियो के नेटवर्क पर 5जी की औसत डाउनलोड स्पीड रिकॉर्ड 598.58 एमबीपीएस दर्ज की गई। यह एयरटेल की स्पीड से तीन गुना से भी अधिक है। 5जी की औसत डाउनलोड स्पीड में सबसे अधिक अंतर कोलकत्ता में देखने को मिला। एयरटेल की औसत डाउनलोड स्पीड 33.83 एमबीपीएस थी जबकि जियो की औसत डाउनलोड स्पीड करीब 14 गुना अधिक 482.02 एमबीपीएस थी। भारत के सबसे घनी आबादी वाले शहरों में से एक मुंबई में एयरटेल एक बार फिर, जियो से कहीं पीछे छूट गया, जून 2022 से उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार जियो के 515.38 एमबीपीएस औसत डाउनलोड स्पीड की तुलना में एयरटेल की औसत डाउनलोड स्पीड महज 271.07 एमबीपीएस रह गई। वाराणसी अकेला ऐसा शहर था जहां जियो और एयरटेल की बीच 5जी स्पीड का मुकाबला बेहद करीबी रहा। जियो की 485.22 एमबीपीएस औसत डाउनलोड स्पीड के सामने एयरटेल ने 516.57 एमबीपीएस की औसत 5जी औसत डाउनलोड स्पीड दिखाई। रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि आॅपरेटर अभी भी अपने नेटवर्क को रीकैलिब्रेट कर रहे हैं। जब यह नेटवर्क को कमर्शियल यूज के लिए खोला जाएगा तो स्पीड और अधिक स्थिर होने की उम्मीद है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।