IHGF Delhi Fair 2025: 59 वां आईएचजीएफ दिल्ली मेला, स्प्रिंग 2025 का भव्य शुभारंभ

Delhi Fair News
IHGF Delhi Fair 2025: 59 वां आईएचजीएफ दिल्ली मेला, स्प्रिंग 2025 का भव्य शुभारंभ

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय हुनर को मिला भव्य मंच:गिरिराज सिंह

IHGF Delhi Fair 2025: ग्रेटर नोएडा (सच कहूँ न्यूज़)।  ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में 16 से 19 अप्रैल तक आयोजित हो रहे 59वें आईएचजीएफ दिल्ली मेला-स्प्रिंग 2025 का उद्घाटन भारत सरकार के केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने किया।उन्होंने कहा, “यह मेला न केवल भारत की समृद्ध हस्तशिल्प परंपरा का उत्सव है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय कारीगरों की प्रतिभा को प्रस्तुत करने का प्रमुख मंच भी है।” Delhi Fair News

अंतरराष्ट्रीय व्यापार और नीति

सिंह ने अमेरिकी टैरिफ के प्रभाव को स्वीकार करते हुए सरकार द्वारा निर्यातकों की सहायता हेतु नीतिगत उपायों और द्विपक्षीय वार्ताओं का आश्वासन दिया। उन्होंने सस्टेनेबिलिटी और इको-फ्रेंडली उत्पादों की दिशा में भारत की अग्रणी भूमिका को रेखांकित किया।

प्रदर्शनी और भागीदारी -3,000 से अधिक प्रदर्शक, 900 शोरूम

मेला 16    हॉलों में आयोजित हो रहा है, जिसमें होम डेकोर, लाइफस्टाइल, फैशन, फर्नीचर व इंटीरियर से जुड़े उत्पाद प्रदर्शित हैं। इसके अलावा 900 स्थायी मार्ट शोरूम भी आगंतुकों के लिए खुले हैं।

शिल्पगुरू का लाइव प्रदर्शन | Delhi Fair News

थीमैटिक सेटिंग में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शिल्पगुरुओं द्वारा मधुबनी, पश्मीना, सिक्की घास, लाह, धातु शिल्प जैसी कलाओं का प्रदर्शन हो रहा है। कई कलाओं को जीआई टैग प्राप्त हैं।

दिल्ली मेले में ईपीसीएच की भूमिका

ईपीसीएच अध्यक्ष  दिलीप बैद ने कहा कि मेला भारतीय उत्पादों की अंतरराष्ट्रीय ब्रांड छवि को सशक्त करता है और हर संस्करण में नए व्यापारिक अवसर लेकर आता है।    डिजिटल नवाचार और तकनीकी सेमिनार

एआई, डिज़ाइन, साइबर सुरक्षा और व्यापारिक रणनीतियों पर होंगे सेमिनार व वर्कशॉप

उदाहरण: “एआई  में उत्पाद डिज़ाइन”, “डिजिटल लेनदेन की साइबर सुरक्षा”, “प्रभावशाली बूथ डिज़ाइन”।
विदेशी खरीदारों की रही बड़ी उपस्थिति: डॉ राकेश कुमार
मुख्य संरक्षक डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि पहले ही दिन बड़ी संख्या में विदेशी खरीदार, थोक व्यापारी और खुदरा विक्रेता पहुंचे। अमेरिका सहित कई देशों से स्थिर भागीदारी ने मेले की सफलता को दर्शाया। ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक  आर. के. वर्मा ने बताया कि वर्ष 2024-25 में भारत का हस्तशिल्प निर्यात ,33,490.79 करोड़ रहा और यह मेला इस क्षेत्र में निरंतर विकास का प्रतीक है। Delhi Fair News

Dabwali: डबवाली के भूरा सिंह इन्सां मरकर भी कर गए ऐसा काम, बन गए दुनिया में महान