सरसा (सच कहूँ न्यूज)। जिला में रविवार को कोरोना पॉजिटिव के 59 नए केस आने से जिला में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 5384 हो गई है जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 80 है। वहीं 48 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है। सीएमओ डॉ. कृष्ण कुमार ने बताया कि रविवार को सरसा शहर से 28, डबवाली से तीन, कालांवाली से 15, नाथुसरी चोपटा से चार, माधोसिंघाना से पांच, चौटाला से तीन, बडागुढ़ा से एक केस शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अब तक जिलाभर से 106591 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 5384 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। 911 लोगों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है।
जिला में एक्टिव केसों की संख्या 496 है, जिनमें से 385 होम क्वारंटाइन हैं और 111 अस्पताल में दाखिल हैं। उन्होंने बताया कि 4808 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके है। जिला में कोरोना से अब तक 80 लोगों की मौत हो चुकी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।