जिला पुलिस के 59 अधिकारी और कर्मचारियों के एसपी ने किए तबादले

transferred

 एक बार फिर सरसा महिला थाना की कमान सीमा सोढ़ी के हाथ

  •  इंस्पेक्टर अमित बैनिवाल को मिली डबवाली सदर थाना की अहम जिम्मेवारी

सच कहूँ /सुनील वर्मा सरसा। सरसा पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने अपना पदभार संभालने के करीब एक महीने पश्चात पुलिस प्रशासन को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए जिला पुलिस में व्यापक फेरबदल किया है। जिसमें अनेक थाना प्रभारियों सहित 59 पुलिस कर्मचारियों को इधर से उधर भेजा गया है और कई को उनकी काबिलियत को देखते हुए अहम जिम्मेदारियां दी गई है। इनमें मुख्य रूप से महिला निरीक्षक सीमा सोढ़ी को एक बार फिर महिला थाना सरसा की कमान सौंपी गई है।

जबकि महिला थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुनीता देवी को डबवाली महिला थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। डबवाली महिला थाना प्रभारी उप निरीक्षक कमलेश रानी को महिला सेल इंचार्ज नियुक्त किया गया है। महिला सेल प्रभारी रही एएसआइ राजविंद्र कौर को अब महिला हेल्प डेस्क ऐलनाबाद लगा दिया है। साथ ही सिविल लाइन थाना सरसा प्रभारी इंस्पेक्टर अमित बेनीवाल को उनकी काबिलियत को देखते हुए सदर डबवाली थाना प्रभारी की अहम जिम्मेवारी दी गई है। सदर डबवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार को सरसा शहर का एसएचओ नियुक्त किया गया है।

 राजा राम को रानियां व ओमप्रकाश को मिली कालांवाली थाना की कमान

सरसा शहर थाना प्रभारी कैलाश चन्द्र को जिला वेल्फेयर इंस्पेक्टर नियुक्त किया गया है। सिविल लाइन सरसा के एडिशनल एसएचओ राधेश्याम को ऐलनाबाद थाना का प्रभारी बनाया गया है। इनके अलावा कालावाली के थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह व रानियां थाना के अस्थाई प्रभारी इंस्पेक्टर सुधीर कुमार को पुलिस लाइन सरसा भेजा गया है। डबवाली थाने में तैनात उप निरीक्षक राजा राम को रानियां थाना प्रभारी लगाया गया है। रानियां थाना के प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र को इकोनोमिक सेल सरसा के इंचार्ज का कार्यभार दिया गया है।

सब इंस्पेक्टर देवीलाल को थाना सदर सरसा का प्रभारी नियुक्त किया गया है। ऐलनाबाद के थाना प्रभारी ओमप्रकाश को कालांवाली थाने का प्रभारी बनाया गया है। सब इंस्पेक्टर दाताराम को नारकोटिक्स सैल की जिम्मेवारी दी गई है। इनके अलावा जिले में जेजे कॉलोनी पुलिस चौकी, हुड्डा पुलिस चौकी, सीआईए थाना सरसा, जमाल चौकी, पुलिस चौकी चौटाला व महिला थाना सहित अनेक थानों में करीब 5 दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों के तबादले किए गए है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।