हिसार (सच कहूँ न्यूज)। हिसार में वाइल्ड लाइफ की टीम ने गत दिवस छापेमारी करके एक पिकअप को काबू कर उसमें 58 जंगली सुअर बरामद किए हैं। इन सुअरों को गुजरात के जंगलों से पकड़कर लाया गया था और तस्करी करके राजस्थान होते हुए अंबाला भेजना था। वहां पर इन सुअरों का अचार तैयार करके पंजाब व हरियाणा में बेचने की तैयारी थी। टीम ने तस्करी करते हुए पुष्कर वासी मुकन्न सिंह व विजय सिंह को गिरफ्तार करते हुए वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
जांच में पाया गया कि ये सुअर जंगली हैं
वाइल्ड लाइफ इंस्पेक्टर जयविंद्र नहरा ने बताया कि दिनेश जांगड़ा, सुमेर सिंह व उनकी टीम ने रात को आजाद नगर के गंगवा के पास नाकेबंदी करके राजस्थान की ओर से आ रही एक पिकअप को रुकवाया। जब इस पिकअप की तलाशी ली गई तो उसमें से 58 सुअर बरामद हुए। जांच में पाया गया कि ये सुअर जंगली हैं और इनके मुंह में काफी लंबे दांत हैं। पकड़े गए आरोपी मुकन्न सिंह व विजय सिंह ने बताया कि उनको यह सुअर राजस्थान के पुष्कर में लाकर दिए गए थे और आगे इनको अंबाला तक पहुंचाना था। इसके अलावा उनको इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। जयविंद्र नहरा के अनुसार जंगली सुअरों का रंग काला होता है और उनके मुंह से दो बड़े दांत बाहर की ओर निकले हुए होते हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।