जागरूकता के बावजूद नहीं थम रहे साइबर ठगी के मामले

Sirsa News

एटीएम कार्ड बदलकर लगाई 58 हजार की चपत

सरसा (सच कहूँ न्यूज़)। डेबिट या क्रेडिट कार्ड बदलकर ठगी का धंधा लगातार फलता-फूलता जा रहा है। हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा निरंतर लोगों को साइबर ठगों से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है। लेकिन फिर भी ऐसे मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। ताजा मामला डबवाली थाना क्षेत्र के गांव तेजाखेड़ा निवासी बलविन्द्र सिंह के साथ घटित हुआ है। जिसमें शातिर व्यक्तियों ने उपभोक्ता का एटीएम कार्ड बदलकर 58 हजार रुपए की चपत लगाई है। पुलिस को दी शिकायत में गांव तेजाखेड़ा निवासी बलविंद्र सिंह ने बताया कि 18 सितंबर की शाम को वह गांव अबूबशहर में लगे एटीएम से पैसे निकलवाने के लिए गया था। उसने कई बार कार्ड लगाया, लेकिन पैसे नहीं निकले। इस दौरान उसका कार्ड एटीएम में ही लगा हुआ था। तभी पीछे खड़े दो व्यक्तियों ने उसका एटीएम कार्ड बदल लिया और मशीन में अपना कार्ड लगा दिया। वह अपना कार्ड लेकर घर आ गया। कुछ देर बाद उसके मोबाइल पर 58 हजार रुपए की निकासी का मैसेज आया, जिस पर उसने तुरंत अपना एटीएम संभाला तो वह किसी और व्यक्ति का था। उसने तुरंत बैंक में सूचित कर एटीएम बंद करवाया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:– कुवैत में चमकेगी जिला पंचकूला की बेटियों की तलवार

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।