नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी संक्रमण के 5742 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,45,28,524 हो गयी। इसी अवधि में महामारी से 16 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की आंकड़ा बढ़कर 5,28,302 हो गया है और कोरोना सक्रिय मामले बढ़कर 46848 हो गए। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि सुबह सात बजे तक दो अरब 16 करोड़ 41 लाख 70 हजार 550 टीके दिये जा चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी के सक्रिय मामले 100 बढ़ने से इनकी संख्या 46848 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 5618 लोग कोरोना मुक्त होने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 4,39,53,374 हो गयी हैं। देश में स्वस्थ होने की दर 98.71 प्रतिशत है। सक्रिय मामलों की दर 0.11 प्रतिशत है, दैनिक संक्रमण दर 1.69 प्रतिशत है और मृत्यु दर 1.19 फीसदी पर बरकरार है। पिछले 24 घंटों में तीन लाख 40 हजार 211 कोविड परीक्षण किए गये हैं। जिसके बाद कुल परीक्षणों की संख्या 89 करोड़ 12 लाख 87 हजार 957 हो चुकी हैं।
देश में पिछले 24 घंटों में पांच राज्यों, तीन केन्द्र शासित प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ी है और अन्य राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों में इसके मामलों में कमी देखी गयी है। केरल में कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि होना चिंताजनक है। पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 684 नए मामले बढ़ने से यह संख्या बढ़कर 14295 हो गई तथा कोरोना महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 6696570 हो गई है। इस अवधि में दो और मरीजों की मौत होने से मतृकों का आंकड़ा 70968 तक पहुंच गया है।
यह भी पढ़े- हिजाब पहनकर पढ़ें लड़कियां, केवल महिलाओं को ही छात्राओं को पढ़ाने की होगी अनुमति
कोरोना अपडेट राज्य:
महाराष्ट्र: कोरोना के 289 मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 4723 रह गयी है और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 7961282 हो गयी है। राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से दो मरीज की जान जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 148304 हो गई है।
इस बीच पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 81 मामले बढ़ने से सक्रिय मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2108 हो गयी और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 2086912 हो गयी है। राज्य में कोरोना संक्रमण से एक मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 21487 हो गया है। केन्द्रशासित प्रदेश पुड्डुचेरी में 58 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 463 हो गयी है और इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 171309 हो गयी है। मृतकों को आंकड़ा 1970 पर बरकरार है।
राष्ट्रीय राजधानी: कोरोना संक्रमण के छह सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 552 हो गयी है। दिल्ली में इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1975219 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 26497 पर बरकरार है।
राजस्थान: कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1317 रह गयी है और इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या 1301071 हो गयी है। राज्य में दो और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9632 हो गया है। जबकि पिछले 24 घंटे में कर्नाटक में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3618 रह गयी है और अब तक 4016790 लोग इस महामारी से मुक्त हुए हैं। राज्य में जानलेवा वायरस के संक्रमण से चार और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 40273 हो गई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।