कोरोना काल में 560 विश्वविद्यालयों ने ऑनलाइन या ऑफलाइन परीक्षाएं ली: यूजीसी

M.Ed Exams

नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने कहा है कि देश के 775 विश्वविद्यालय में से 560 विश्वविद्यालयों ने कोरोना काल में या तो ऑनलाइन या ऑफलाइन परीक्षाएं आयोजित की हैं अथवा वे यह परीक्षाएं आयोजित करने वाली है। यूजीसी के सचिव द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि दुनिया भर के नामी-गिरामी विश्वविद्यालय चाहे हुए अमेरिका हो या ब्रिटेन कनाडा जर्मनी या ऑस्ट्रेलिया या सिंगापुर वहां सभी ने अपने यहां ऑनलाइन या ऑफलाइन या फिर दोनों तरीकों से परीक्षाएं आयोजित की है। इसलिए छात्रों के लिए दाखिले स्कॉलरशिप नौकरी एवं अन्य कार्यों के लिए परीक्षाओं के माध्यम से ही उनकी प्रतिभा का मूल्यांकन किया जाता है और इससे दुनिया भर में उनको स्वीकृति मिलती है।

Covid 19 Online Exam

विज्ञप्ति के अनुसार 29 अप्रैल को यूजीसी ने छात्रों के सेमेस्टर और अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए एक दिशा निर्देश जारी किया था और एक से 15 जुलाई के बीच परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया था लेकिन बाद में उसे बढ़ाकर सितंबर के अंत में करने का फैसला किया गया। इस बीच देश के 945 विश्वविद्यालयों से परीक्षा के बारे में उनकी राय ली गई जिसमें 755 विश्वविद्यालयों के जवाब आए। इनमें 120 डीम्ड विश्वविद्यालय 274 निजी विश्वविद्यालय और 40 केंद्रीय विश्वविद्यालय तथा 321 राज्य विश्वविद्यालय हैं। अब तक 194 विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन या ऑफ लाइन परीक्षएँ ली है और 366 अगस्त या सितंबर में ऑनलाइन परीक्षा या दोनो तरीकों से परीक्षा करने के बारे में तैयारी कर रहे हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।