- फिल्म के पंजाब में 531 तो हरियाणा में चले 362 शो
- कनाडा में भी रही फिल्म की धूम
Sirsa, SachKahoon News: सिनेमा जगत में धमाल मचा रही पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की तीसरी फिल्म ‘एमएसजी द वॉरियर लायन हार्ट’ का अभी भी सिने पे्रमियों पर क्रेज बरकरार है। अब तक 350 करोड़ से भी अधिक रिकॉर्ड बिजनेस का आंकड़ा पार कर सिने जगत में तहलका मचाने वाली यह फिल्म वीरवार को 56वें दिन भी देशभर के सिनेमाघरों में देखी गई। हरियाणा को फिर से पछाड़ते हुए 531 हाऊसफुल शो के साथ पंजाब ने अब एक बार फिर पहला स्थान हासिल कर लिया है, वहीं 362 हाऊसफुल शो के साथ हरियाणा ने दूसरा स्थान पाया। वीरवार को 102 हाऊसफुल शो के साथ हरियाणा में फरीदाबाद तो वहीं 77 हाऊसफुल शो के साथ पंजाब में बठिंडा न पहला स्थान पाया।
इसके अलावा हरियाणा के धारूहेड़ा/रेवाड़ी,हिसार, पंचकूला व सरसा, पंजाब में लुधियाना, श्री मुक्तसर साहिब, पटियाला व बरनाला ने टॉप पांच में जगह बनाई। वीरवार को भी देशभर के सभी शहरों कस्बों में सिने प्रेमियों की दीवानगी देखते ही बन रही थी। हरियाणा, पंजाब व राजस्थान समेत उत्तर प्रदेश व दिल्ली वासियों पर भी लायन हार्ट का खुमार सर चढ़कर बोल रहा है। सिने प्रेमियों के जोश, जुनून व उत्साह के आगे विगत दिवस भी सभी सिनेमाघर हाऊसफुल नजर आए। उधर कनाडा में भी सिने प्रेमियों में फिल्म की दीवानगी देखते ही बन रही थी।
पंजाब में चले हाऊसफुल शो
बठिंडा 77
लुधियाना 47
श्री मुक्तसर साहिब 34
पटियाला 30
बरनाला 29
हरियाणा में चले हाऊसफुल शो
फरीदाबाद 102
धारूहेड़ा/रेवाड़ी 77
हिसार 51
पंचकूला 25
सरसा 22