पावन अवतार दिवस : मानवता भलाई के 142 कार्यों को मिली नई रफ्तार
- कई-कई किलोमीटर तक लगी वाहनों की लंबी कतारें
- गौमाताओं की सेवा से हुई शुरूआत, गौशालाओं में भेजा सैकड़ों क्विंटल हरा चारा और फीड
सरसा। (सच कहूँ न्यूज) डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का 55वां पावन अवतार दिवस सोमवार को शाह सतनाम जी धाम में धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर पूज्य गुरू जी के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे 142 मानवता भलाई कार्यों को गति दी गई। इस पावन दिवस की शुरूआत 140वें कार्य मानवता भलाई ‘संस्कृति कोर’ के साथ हुई। इसके तहत डेरा प्रबंधकीय समिति द्वारा शहर की अलग-अलग गौशालाओं में गौमाताओं के लिए 15 ट्राली हरा चारा और फीड के कट्टे भेजे गए, ताकि गायों को भरपूर पोषण मिले और वे स्वस्थ रहें। इस पावन भंडारे की नामचर्चा के दौरान गुरूभक्ति और देशभक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला।
इससे पूर्व पावन अवतार दिवस के उपलक्ष्य में 14 अगस्त को डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने देश और दुनिया में 37 लाख 30 हजार 462 पौधे रोपित कर धरा को हरियाली की सौगात देकर पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दिया। बता दें कि पूज्य गुरु जी ने 15 अगस्त 1967 को श्रीगुरुसर मोडिया, श्री गंगानगर ( राजस्थान) में पावन अवतार धारण किया था। पावन अवतार दिवस को लेकर डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत में अनुपम श्रद्धा, अद्वितीय विश्वास और अद्भुत जोश व ज़ज्बा देखने को मिल रहा है। रविवार रात्रि से ही शाह सतनाम जी धाम व शाह मस्ताना जी धाम में साध-संगत का आना शुरू हो गया, जो कि अनवरत जारी रहा। 15 अगस्त सुबह 11 बजे जब पावन भंडारे की नामचर्चा की शुरूआत से पहले ही पूरा पंडाल साध-संगत से खचाखच भर चुका है। इसके साथ ही आश्रम की ओर आने वाले सभी मार्गों पर जहां तक नजर पहुंच रही है, साध-संगत का हुजूम नजर आ रहा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।