मलेशिया में कोरोना के 5594 नये मामले, 47 की मौत

Corona in Malaysia

कुआलालम्पुर (एजेंसी)। मलेशिया में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 5594 नए मामले दर्ज किए गए और इसके साथ ही यहां इस संक्रमण के प्रभावित होने वाले लोगों को आंकड़ा बढ़कर 25, 97,080 हो गया। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक यहां दर्ज किए गए नए मामलों में से 5,570 स्थानीय संक्रमण के हैं। वहीं मिलेशिया में इस दौरान कोविड-19 के कारण 47 और लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 30,110 हो गया।

कोरोना से जंग : देश में 9,283 नए केस मिले, 118.44 करोड़ टीके लगे

इस दौरान यहां करीब 4,908 लोगों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद इस महामारी से निजात पाने वाले लोगों की संख्या 24, 98,345 हो गई। मौजूदा समय में मलेशिया में कोरोना के 68,625 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 532 गहन चिकित्सा कक्ष में हैं, जबकि 266 को सांस लेने में सहायता की जरूरत है। यहां मंगलवार तक 1,35,631 लोगों को वैक्सीन की खुराक लगाई गई है। देश में करीब 78.6 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन का पहला टीका लगाया जा चुका है, जिनमें से 76.6 फीसदी आबादी पूरी तरह से वैक्सीनेट हो चुकी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।