60 हजार को कवर करने का लक्ष्य
भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। जिले में 15 से 18 आयु वर्ग के बीच के करीब 60 हजार बच्चों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। फिलहाल 12 जनवरी तक जिले में 32 हजार 990 बच्चों को वैक्सीन लगाने का कार्य पूरा हो चुका है यानि कुल टारगेट का 55 % पूरा हो चुका है। वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। शिक्षा विभाग की डिमांड पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा स्कूलों में जाकर बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है। जिला टीकाकरण प्रभारी डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को वैक्सीनेशन की बात की जाए तो जिला में 12 जनवरी तक अलखपुरा सेंटर के तहत 43, चांग के 53%, धनाना के तहत 64%, पुर के तहत 52%, सुई के तहत 68%, तालू के तहत 55%, कैरू के तहत 55%, ढाणी माहू के तहत 46%, दिनोद के तहत 56%, जुई कला के तहत 49%, बहल के तहत 57%, ढिगावा के तहत 66%, लोहारू के तहत 58 %, नकीपुर के तहत 70 %, सोहासंड़ा के तहत 68 %, बामला के तहत 61 %, खरक कलां के तहत 58 % वैक्सीनेशन का कार्य किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि मानहेरू स्वास्थ्य केंद्र के तहत के तहत 74 %, नंदगांव के तहत 59 %, बड़वा के तहत 77 %, गुरेरा के तहत 55 %, झुप्पा कला के तहत 66 %, लीलस के तहत 45 %, मिरान के तहत 58 %, बीरण के तहत 55 %, जमालपुर के तहत 46 %, संडवा-बुशान के तहत 40 %, तोशाम-बुशान के तहत 56 % टीकाकरण का लक्ष्य पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि भिवानी शहरी क्षेत्र में 36 % टीकाकरण किया जा चुका है। ऐसे में जिला में 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों का पहली डोज का कुल मिलाकर 55 % टीकाकरण हो चुका है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।