नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार धीमी पड़ती जा रही है। देश में 24 घंटे के दौरान संक्रमण के कुल 53 हजार 256 नए मामले सामने आए हैं। 88 दिनों बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब कोरोना के इतने कम नए मामले दर्ज किए गए हों। इसी दौरान 78 हजार 190 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं। अब कोरोना के सक्रिय मामले भी घटकर 7 लाख 2 हजार 887 पर आ गए हैं। ठीक होने की दर 96 फीसदी से ज्यादा है। दैनिक संक्रमण दर भी 3.83 फीसदी तक पहुंच गई है। यह लगातार 14 दिनों से 5 फीसदी से चीने है। साप्ताहिक संक्रमण दर भी अब 3.32 फीसदी है।
कोरोना अपडेट
- नए मामले आए: 53,256
- ठीक हुए: 78,190
- मौतें: 1423
- कुल संक्रमित हो चुके: 2.99 करोड़
हरियाणा में कोरोना के 201 नये मामले, 30 मौतें
हरियाणा में कोरोना संक्रमण मामलों में गिरावट के चलते राज्य में आज ऐसे 201 नये मामले आये जिससे इस महामारी से पीड़ितों की कुल संख्या 767418 हो गई है। इनमें 468938 पुरूष, 298463 महिलाएं और 17 ट्रांडजेंडर है। इनमें से 755681 ठीक हो चुके हैं तथा सक्रिय मामले 2491 हैं। राज्य में 30 और कोरोना मरीजों के दम तोड़ देने से इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 9246 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में कोरोना संक्रमण दर 7.89 प्रतिशत, रिकवरी दर 98.47 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है।
यह भी पढ़े – जानें, कोरोना से बचाव के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का संदेश
कैथल 14 और जींद जिले में 40 मामले आए
राज्य के सभी 22 जिलों से कोरोना के मामलों में अब गिरावट आ रही है लेकिन खतरा अभी कम नहीं हुआ है विशेषकर ब्लैक फंगस के मामले चिंता का विषय हैं हालांकि इनमें भी अब गिरावट आ रही है। कोरोना के गुरूग्राम और फरीदाबाद जिलों में आठ-आठ, सोनीपत पांच, हिसार तीन, अम्बाला 12, करनाल 18, रोहतक और रेवाड़ी चार-चार, पंचकूला पांच, कुरूक्षेत्र नौ, यमुनानगर छह, सिरसा 16, महेंद्रगढ़ एक, भिवानी 12, पलवल 20, फतेहाबाद 16, कैथल 14 और जींद जिले में 40 मामले आये।
पानीपत, झज्जर, नूंह और चरखी दादरी में जिलों में कोरोना का आज कोई मामला नहीं आया। राज्य में कोरोना से अब तक 9246 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 5785 पुरूष, 3460 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर है। राज्य के हिसार और पानीपत चार-चार, भिवानी, झज्जर और कैथल तीन-तीन, गुरूग्राम, करनाल, सिरसा और फतेहाबाद में दो-दो, अम्बाला, पंचकूला, कुरूक्षेत्र और जींद में एक-एक कोरोना मरीज ने आज दम तोड़ दिया। राज्य में लोगों को अब तक 7032488 कोविड वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी हैं।
यह भी पढ़े – अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: गुरूमंत्र के साथ जोड़ें प्राणायाम
हिमाचल में कोरोना से तीन लोगों की मौत
हिमाचल प्रदेश में गत 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 128 नए मामले आए हैं और 399 लोग स्वस्थ हुये हैं लेकिन इस महामारी आज भी तीन लोगों को लील लिया जो कांगड़ा जिले में हुईं। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि तीन मौतों के साथ ही राज्य में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 3426 हो गया है। राज्य में कोरोना से अब कांगड़ा जिले में 1023, शिमला 593, बिलासपुर 76, चम्बा 141, हमीरपुर 251, किन्नौर 37, कुल्लू 154, लाहौल स्पीति 17, मंडी 382, सिरमौर 206, सोलन 308 और उना में 238 लोगों की मौत हो चुकी है।
राज्य में गत 24 घंटों में बिलासपुर जिले से 15, चम्बा 15, हमीरपुर 18, कांगड़ा, सिरमौर और कुल्लू सात-सात, मंडी 18, शिमला 27, सोलन 10 और उना में कोरोना के चार नये मामले आए। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 200410 हो गया है। इसमें से 2711 मामले सक्रिय हैं तथा 194249 लोग कोरोना को हराने में सफल हुए हैं।
India reports 53,256 new #COVID19 cases (lowest in 88 days), 78,190 discharges & 1422 deaths in last 24 hours as per Union Health Ministry
Total cases: 2,99,35,221
Total discharges: 2,88,44,199
Death toll: 3,88,135
Active cases: 7,02,887Total Vaccination: 28,00,36,898 pic.twitter.com/iLzYk90rXb
— ANI (@ANI) June 21, 2021
शिमला और आसपास के पर्यटन स्थलों पर उमड़े सैलानी
कोरोना कर्फ्यू में ढील के बाद हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला और अन्य पर्यटन स्थलों पर सैलानियों का सैलाब उमड़ पड़ा है। कोरोना कर्फ्यू में ढील के बाद मैदानी इलाकों में पड़ रही गर्मी और उमस के कारण दूसरे राज्यों के पर्यटक ठंडी हवाओं का आनंद लेने के लिये शिमला और अन्य पर्यटन स्थलों पर भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। राज्य में सप्ताहांत शिमला के सभी होटलों में 70 से 80 प्रतिशत तक बुकिंग हो चुकी है तथा आने वाले हफ्तों के लिये भी अच्छी खासी बुकिंग पहले से ही हो चुकी है। इससे राज्य में पर्यटन कारोबार अब खुलने लगा है। पर्यटक अब राज्य में प्रमुख पर्यटन स्थलों पर होटलों की अग्रिम बुकिंग करा रहे हैं। पर्यटक विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में पर्यटकों के राज्य में आने की सम्भावना है।
मराठवाड़ा में कोरोना के 409 नये मामले, 19 की मौत
महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 महामारी के 409 नये मामले सामने आये और 19 मरीजों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। सभी जिला मुख्यालयों से यूनीवार्ता द्वारा एकत्र किए गए विवरण के मुताबिक क्षेत्र के आठ जिलों में से औरंगाबाद जिला सबसे अधिक प्रभावित रहा जहां 98 नये मामले सामने आये और सात लोगों की मौत हुई।
इसके बाद बीड में 155 नये मामले सामने आये और पांच लोगों की मौत हुई। वहीं लातूर में 42 नये मामले दर्ज किए गए और तीन लोगों की मौत हुई जबकि उस्मानाबाद में 46 नये मामले सामने आये तथा दो लोगों की मौत हुई। इसी प्रकार परभणी में 15 नए मामले सामने आये और एक व्यक्ति की मौत हुई। हिंगोली में चार नये मामले आये और एक व्यक्ति की मौत हुई। नांदेड़ में 34 मामले और जालना में 15 मामले दर्ज किये गये।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।