आरबीआई का अलर्ट, कहीं आपके पास भी तो….
नई दिल्ली। जब से देश में नोटबंदी हुई है तभी से लगातार (500 Rupee Note News) 2 हजार और 5 सौ के नोटों को लेकर विभिन्न प्रकार की खबरें चर्चाओं में आती रहती है या यूं कहें कि अफवाहें बाजार में गरम रहती हैं। लेकिन रिजर्व बैंक ने समय-समय पर बयान जारी कर लोगों को गुमराह होने से बचाया और सही स्थिति से अवगत भी करवाया है। अब एक नया वीडियो 500 रुपये के नोट को लेकर वायरल हो रहा है, जिसमें 500 रुपये के दो नोट दिखाए जा रहे हैं और इनमें से एक को नकली बताया जा रहा है।
साथ ही चेताया भी जा रहा है कि यदि आपके पास (500 Rupee Note News भी इस तरह का नोट है तो सावधान हो जाएं। अब इस वायरल वीडियो को लेकर आरबीआई ने बयान जारी किया है। आरबीआई के अनुसार वीडियो में बताए जा रहे 500 रुपये के ऐसे नोट जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर के पास हो या फिर गांधी जी की तस्वीर के पास हो, इस तरह का नोट नकली है, को नकारा गया है। वीडियो वायरल होने के बाद पीआईबी ने भी फैक्ट चेक किया और इस की सच्चाई लोगों के सामने उजागर की है।
असली है नोट | 500 Rupee Note News
फैक्ट चेक के बाद जो जानकारी सामने आ रही है कि वीडियो में दी गई सभी जानकारी गलत है। दोनों ही सूरत में नोट असली हैं और ऐसे में यदि आपके पास भी 500 रुपये का ऐसा कोई नोट है तो घबराने की जरूरत नहीं है। वहीं आरबीआई ने भी बयान जारी कर कहा है कि दोनों तरह के नोट पूरी तरह से मान्य हैं।
आरबीआई की अपील: फर्जी वीडियो से रहें सावधान | 500 Rupee Note News
पिछले काफी समय से यह देखने में आ रहा है कि बहुत से लोग ऐसे वीडियोज बना कर लोगों को गुमराह करते हंै। आरबीआई ने कहा है कि इन वीडियोज की सच्चाई का पता आप खुद भी लगा सकते हैं। यदि ऐसा कोई भी वीडियो वाट्सएप या अन्य किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से आपके पास आता है तो उसे शेयर न करें। उसका सच खुद पता लगाएं। इसके लिए पीआईबी के आधिकारिक लिंक https://factcheck.pib.gov.in/ पर जाएं या फिर वॉट्सएप नंबर 8799711259 या ईमेल आईडी pibfactcheck@gmail.com पर वीडियो को भेज इसकी सच्चाई के बारे में जानकारी प्राप्त करें। पीआईबी आपको वीडियो के संबध में पूरी पड़ताल कर जानकारी प्रदान करेगा।