हमसे जुड़े

Follow us

13 C
Chandigarh
Tuesday, January 20, 2026
More
    Home राज्य दिल्ली/यूपी लॉकडाउन से शह...

    लॉकडाउन से शहरों में 50 फीसदी कम हुआ प्रदूषण

    Pollution-In-Delhi

    करीब 90 % शहरों में एक्यूआई ‘अच्छे’ श्रेणी में (50% pollution reduction)

    नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ महामारी के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन से इस महामारी पर काफी हद तक ब्रेक लगाने में कामयाबी के साथ ही पर्यावरण भी काफी स्वच्छ हुआ है। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की इकाई ‘सफर’ के आॅकड़ों के अनुसार लॉकडाउन के दौरान दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में प्रदूषण 50 फीसदी कम हो गया है। साथ ही अन्य शहरों में भी प्रदूषण का स्तर घटा है और किसी भी शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘खराब’ की श्रेणी में नहीं है। करीब 90 प्रतिशत शहरों में एक्यूआई ‘अच्छे’ या ‘संतोषजनक’ की श्रेणी में है।

    ध्वनि प्रदूषण में भी भारी गिरावट

    वायु प्रदूषण के साथ ही ध्वनि प्रदूषण में भी भारी गिरावट आई है। इससे आम तौर पर दिन में दूरी बनाए रखने वाले जीव-जंतु भी बाहर निकलने लगे हैं। घरों के आसपास पक्षियों की चहचहाहट बढ़ गयी है। उद्योगों के बंद होने के कारण उनसे निकलने वाला गंदा पानी अब नदियों में नहीं जा रहा। इससे नदियाँ भी साफ हो गयी हैं। सफर के आँकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मार्च के पहले सप्ताह की तुलना में अप्रैल के पहले सप्ताह में हवा में पीएम 10 के स्तर में 51 प्रतिशत, पीएम 2.5 के स्तर में 49 प्रतिशत और वाहनों से निकलने वाले नाइट्रोजन आॅक्साइड के स्तर में 60 प्रतिशत की गिरावट आयी है।

    पुणे में पीएम 10 में 32 प्रतिशत

    • मुंबई में पीएम 10 में 49 प्रतिशत, पीएम 2.5 में 45 प्रतिशत दर्ज की गयी है।
    • नाइट्रोजन आॅक्साइड में 60 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है।
    • अहमदाबाद में पीएम 10 का स्तर 47 फीसदी दर्ज की गयी है।
    • पीएम 2.5 का 57 फीसदी और नाइट्रोजन आॅक्साइड का 32 फीसदी घटा है।
    • पुणे में पीएम 10 में 32 प्रतिशत, पीएम 2.5 में 31 प्रतिशत और नाइट्रोजन आॅक्साइड में 62 प्रतिशत की कमी आयी है।
    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।